Uncategorized

फुटबाल चैंपियनशिप : नारायणपुर टीम ने की आखिरी 5 मिनट में रोमांचित, सरगुजा के खिलाफ गोल कर 1-0 से खिताब किया अपने नाम..

बिलासपुर – एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के सहयोग से राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप व कोचिंग कैंप का आयोजन 7 से 13 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप सीनियर मेन्स का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सरगुजा, रायपुर, कोरबा, बस्तर, सुरजपुर, बिलासपुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, राजनांदगाँव, नारायणपुर तथा रायगढ़ जिले की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला मंगलवार को नारायणपुर एवं सरगुजा जिले की टीम के बीच खेला गया।

खिताबी मुकाबले के पहले परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति, कार्यकारी निदेशक, सीपत, रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस वी डी रविकुमार, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), डॉ. अजय सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबाल में किक लगाकर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक बनाये रखा। मैच के आखिरी 5 मिनट में नारायणपुर की टीम ने गोल कर 1-0 से खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक घनश्याम प्रजापति विजेता नारायणपुर एवं उप विजेता सरगुजा को ट्राफी प्रदान किया। उन्होंने अपने संबोधन में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देते हुए उनके खेलभावना की प्रशंसा की। और इस चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ियों को भी बधाई दी।

तीस चयनित खिलाड़ी तीन सप्ताह तक कोचिंग कैम्प में प्रक्षिक्षण प्राप्त करेंगे

चैंपियनशिप के बाद कुल तीस चयनित खिलाड़ियों को सीपत स्टेशन में तीन सप्ताह तक शिविर में रहकर कोचिंग प्रदान किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण देने के उपरांत अंतिम रूप से 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जो कोल्हापुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में 07 से 15 जनवरी 2023 तक छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। यह टीम अपना मैच दमन व दीव, बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश के साथ खेलेगी। एनटीपीसी सीपत के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में सहायक रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...