Uncategorizedबिलासपुर

दिव्यांग राजकुमार को मिला न्याय, सीपत तहसीलदार ने 4 दिन में ही अवैध बेजा कब्जा हटवा दिया…@

(अब जमीन में फिसलकर नही ट्राई साइकिल से घर जा सकेगा राजकुमार)

(रियाज़ अशरफी): सीपत तहसीलदार ने दिव्यांग के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके घर के मेन गेट में पड़ोसी द्वारा निर्माण कराए गए टेप नल को पंचनामा बनाकर हटा दिया है। दिव्यांग राजकुमार ने राजस्व टीम का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है।

राजकुमार के घर के गेट पर अवैध नल कलेक्शन इसी को हटाया गया

बता दें कि नवागांव (कौड़िया) निवासी राजकुमार पटेल पिता उमेंद राम उम्र 42 वर्ष दिव्यांग है। उसने 7 जनवरी को सीपत तहसीलदार डॉ. सिद्धि गवेल से तहसील कार्यालय में आवेदन के माध्यम से फरियाद किया था कि पड़ोसी परमेश्वर मरावी ने उसके घर के मुख्य दरवाजा के सामने अतिक्रमण करते हुए नलजल योजना के तहत शासकीय योजना से टेप नल का निर्माण करा लिया है। जिसका चबूतरा इतना बड़ा है कि उसकी ट्राई साइकिल घर नही जा रही है। राजकुमार ने टेप नल हटाने गांव के पंचायत से भी मांग की थी। पंच-सरपंच के समझाइस के बाद भी परमेश्वर ने टेप नल को हटाने इंकार कर दिया था। तहसीलदार ने आवेदन मिलते ही हल्का पटवारी को तत्काल जांचकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा पटवारी ने मामले की जांच की तो शिकायत सही मिली तहसीलदार डॉ. सिद्धि गवेल ने सोमवार को मौके पर जाकर पंचनामा बनाया और सरपंच की उपस्थिति में तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण को हटा दिया। दिव्यांग राजकुमार ने अतिक्रमण हटने के बाद तहसीलदार को धन्यवाद देते हुए कहा कि तहसीलदार मैडम ने मुझ गरीब को न्याय दिया है अब मुझे फिसलते हुए घर के अंदर जाना नही पड़ेगा मेरी ट्राई साइकल घर के अंदर जा सकेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...