Uncategorized

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: सीपत क्षेत्र का दबदबा अब संभाग स्तर पर फुगड़ी, कबड्डी, भौंरा और रस्सा कसी में अपने हुनर का करेंगे प्रदर्शन..

बिलासपुर – किसी शायर ने क्या खूब कहा है
“यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल,दिल में एक जुनून सा जगाना पड़ता है,पूछा जब मैंने चिड़िया से कैसे बनी आशियाना, बोली भरनी पड़ती है उड़ाने बार-बार तिनका तिनका उठाना पड़ता है” और इस कहावत को चरितार्थ कर रहे है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रतिभागी बने सीपत क्षेत्र के युवा।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने,खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल 2022-23 का 6 चरणों में आयोजन किया जा रहा है। मस्तूरी विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत झलमला,खांडा,कौव्वाताल और भिलौनी के युवा खिलाड़ियों ने पंचायत स्तर से अपने खेलो का प्रदर्शन करते हुए जोन व ब्लाक स्तर के बाद जिला स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए संभाग के लिए क्वालीफाई कर लिया है अब ये युवा आज सोमवार और कल मंगलवार को बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में संभाग स्तर पर दूसरे जिलों के खिलाड़ियों के साथ अपनी कला दिखाएंगे।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिला से संभाग स्तर पर क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में जिला में प्रथम आने वाले प्रतिभागी अब संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 में खेलेंगे जिसमे फुगड़ी पुरुष वर्ग से मनहरण केवट ग्राम भिलौनी,भौंरा महिला वर्ग नम्रता साहू, रस्सा कसी 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में झलमला से वारिस अख्तर, शेख आशिक, शेख अजीज, अमन यादव, इब्राहिम खान(शेरा), शाहनवाज अली, रितेश कुमार, इरफान अली, अवसाद शाह, मोहम्मद नदीम। कबड्डी में 6 से 18 वर्ष आयु पुरुष वर्ग ग्राम खाड़ा के पंकज कुमार,नरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, गोविंद मरावी, नीरज चंद्राकर, गोपाल, अश्वनी कुमार मरावी, कन्हैया, सिद्धार्थ, उदय सिंह, दीपक कुमार,साहिल मरकाम और अभिजीत चंद्राकर शामिल है। मालूम हो कि आज महिला वर्ग की प्रतियोगिता बहतराई स्टेडियम में चल रहा है जिसमे साउथ की मदनलाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा नम्रता साहू अपने खेल का प्रदर्शन कर रही है।

व्याख्याता को नोडल और सचिवों को सहायक नोडल बनाया गया

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए मस्तूरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार से ने दोनों दिन के खेल के लिए एक व्याख्याता को नोडल अधिकारी और दो सचिवों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है जिनमें पहले दिन के खेल के लिए व्याख्याता महेंद्र कुमार पटेल को नोडल अधिकारी, सचिव सतीश टंडन और राजकिशोर रात्रे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है वही दूसरे दिन 14 दिसम्बर के खेल के लिए व्याख्याता आशीष कुमार मिश्रा को नोडल अधिकारी और सचिव अशोक राज व झलमला सचिव राकेश डोंगरे को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...