झलमला के तुंगन नाले में बही कार, 3 साल का मासूम बहा; बाकी 8 लोगों ने तैरकर बचाई जान…@

हरेली के दिन मंदिर से दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा, नाला के तेज बहाव में बह गए कार व बच्चा
कशिश न्यूज। बिलासपुर
हरेली पर्व के दिन मंदिर से दर्शन करके लौट रहे परिवार पर उस समय आफत टूट पड़ी जब उनकी कार झलमला के तुंगन नाले के तेज बहाव में बह गई। कार में कुल सवार 9 लोग सवार से जिसमे से 8 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 3 साल का मासूम तेजस बहाव में बह गया। देर रात तक पुलिस और ग्रामीणों ने तलाश की, लेकिन बच्चे और कार का पता नहीं चल सका। घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम झलमला स्थित तुंगन नाला में आज गुरुवार रात 8:30 बजे की है।
बता दें कि ग्राम खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू (भोला), उम्र 29 वर्ष, अपनी पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों के साथ अपनी वेगनआर कार से ग्राम उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर दर्शन करने गया था। लौटते वक्त झलमला तुंगन नाले के पुल पर करीब 3 फीट पानी बह रहा था। मोहनलाल ने पानी के बीच से कार निकालने की कोशिश की, लेकिन कार तेज बहाव में बह गई। कार में 2 महिला, 2 पुरुष और 5 बच्चे कुल 9 लोग सवार थे। कार पुल से करीब 60 फीट दूर बह गई, लेकिन सभी लोग किसी तरह पानी के तेज बहाव में कार का दरवाजा खोलकर तैरते हुए बाहर निकल आए। चार बच्चों को भी बचा लिया गया, लेकिन मोहन का 3 साल का बेटा तेजस बहाव में बह गया। उसका हाथ उसकी मां के हाथ से छूट गया और वह कार सहित पानी में समा गया।
सूचना मिलते ही सीपत टीआई गोपाल सतपथी पुलिस बल और डायल 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आईं। ग्रामीण युवाओं ने भी नाले में उतरकर मासूम को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। टीआई ने बताया कि शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी। अनुमान है कि कार और मासूम घटना स्थल से करीब 800 मीटर दूर झलमला- सेलर एनीकट के पास मिल सकते हैं। हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है।