क्राइम

झाड़ू और तसला लेकर पिकअप डग्गा में गांव पहुंची टीम, जिले के इस गांव में अवैध शराब पर पुलिस की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

सफाईकर्मी बनकर पहुंची पुलिस टीम, 3.14 लाख की 1040 लीटर कच्ची शराब जब्त, 8 गिरफ्तार

कशिश न्यूज | बिलासपुर

गांव की गलियों में सफाई के बहाने पहुंची खाकीधारी टीम ने ऐसा दांव चला कि शराब माफियाओं की सांसें थम गईं। सीपत पुलिस ने शनिवार को ग्राम खांडा में ‘ऑपरेशन झाड़ू-तसला’ के तहत अवैध शराब के अड्डों पर एक साथ धावा बोलते हुए 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब और 5.76 लीटर देशी प्लेन शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग ₹3.14 लाख आंकी गई है। इस दौरान 8 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कार्यवाही में जप्त शराब व संसाधन

हाथी आगे’ की चाल हुई फेल, माफिया चौंक गए

खांडा गांव में लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी, लेकिन पुलिस की हर दबिश की भनक पहले ही लग जाती थी। ‘हाथी आगे-हाथी आगे’ जैसे कोडवर्ड से माफिया सतर्क हो जाते थे, महिलाएं बाहर निकल आती थीं और पुरुष घरों में ताले लगाकर शौचालयों में छिप जाते थे। लेकिन इस बार सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने चाल बदली और एनटीपीसी की सफाई टीम के नाम पर गांव में झाड़ू और तसले लेकर पुलिस बल को भेजा गया। 10 महिला पुलिसकर्मी सफाईकर्मी के भेष में गलियों में पहुंचीं और उनके पीछे सिविल ड्रेस में अन्य पुलिसकर्मी गांव में दाखिल हुए।

सफाई कर्मी बनकर कार्यवाही करने जाती पुलिस की टीम

एक साथ 7 टीमें, सभी मोहल्लों में एकसाथ दबिश

एसएसपी रजनेश सिंह और एएसपी ग्रामीण अर्चना झा के निर्देशन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पुलिस की 7 अलग-अलग टीमें बनाई गईं, जिन्हें गांव के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया। तय समय पर सभी टीमों ने एकसाथ छापा मारा। कार्यवाही में शराब बनाने के उपकरण, ड्रम, भट्ठियां और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। टीम को पूर्व में थाना परिसर में एक-एक मूवमेंट के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया था।

ना वर्दी, ना सरकारी गाड़ी – पूरी तरह चुपचाप दबिश

अभियान की खास बात यह रही कि पुलिस ने न तो वर्दी का इस्तेमाल किया और न ही सरकारी वाहन का। सभी पुलिसकर्मी निजी वाहनों जैसे पिकअप, तूफान और डग्गा में सवार होकर गांव पहुंचे और किसी को भनक तक नहीं लगी।

रेड कारवाही के पूर्व रणनीति बनाते एएसपी अर्चना झा व टीआई सतपथी

आरोपी का नाम और बरामद शराब की मात्रा

मीना बाई सिदार 150 लीटर कच्ची महुआ,चांदनी सिदार 105 लीटर कच्ची महुआ,परदेशी सिदार 175 लीटर कच्ची महुआ,सुकृता गोड़ 180 लीटर कच्ची महुआ,वेद लाल गोड़ 145 लीटर कच्ची महुआ,रेशम बाई सिदार 155 लीटर कच्ची महुआ,बेदमति गोड़ 130 लीटर कच्ची महुआ, उत्तम भोई 5.76 लीटर देशी प्लेन शराब आरोपियों से कुल 1040 लीटर महुआ शराब व 5.76 लीटर देशी प्लेन शराब अनुमानित कीमत: ₹3,14,560 धारा: 34(2), 34(1)(च) छ.ग. आबकारी अधिनियम के तहत सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।

सीपत पुलिस की बहादुरी प्रेरणादायक – एसएसपी रजनेश सिंह

एसएसपी रजनेश सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि, अवैध शराब कारोबार को जड़ से खत्म करना प्राथमिकता है। सीपत पुलिस की रणनीति अन्य थानों के लिए प्रेरणा है।”

ऑपरेशन के हीरो

इस विशेष ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, कमलफूल साहू, धर्मेंद्र यादव, शिव सिंह बक्साल, प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह, जयपाल बंजारे, प्रफुल्ल सिंह, आरक्षक प्रकाश जगत, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, शरद साहू, अवधेश कश्यप, दिनेश पटेल, मोतीलाल पटेल, अजय भारद्वाज, सुभाष मरावी, शैलेंद्र कुर्रे, अमीर अंचल, नितिश कश्यप, महिला आरक्षक ज्योति जगत, प्रीतिदास सहित 15 से अधिक अधिकारी व महिला आरक्षक शामिल रहीं। रक्षित केंद्र बिलासपुर की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई।

गांव में चर्चा, माफियाओं में दहशत

इस दबिश के बाद खांडा गांव में चर्चा का विषय केवल एक ही रहा पुलिस की रणनीति और बहादुरी। ग्रामीणों ने इस कार्यवाही की जमकर सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसा ही सख्त रवैया आगे भी जारी रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...