छत्तीसगढ़मस्तूरी

बूथ अध्यक्ष व सरपंच सहित खाड़ा के 86 लोग भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा…मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष ने विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया…@

सीपत (रियाज़ अशरफी)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी 6 महीने बांकी है लेकिन राजनीतिक दलों में चुनाव पूर्व पार्टी को मजबूत करने जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम खांडा में गुरुवार को भाजपा के बूथ अध्यक्ष शिव कुमार पाटनवार, पंचायत के सरपंच देवनाथ रोहिदास सहित गांव 86 लोगो ने भाजपा का दामन छोंड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस के अनुसार इनमें से कुछ लोग पूर्व में कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे जिनकी घर वापसी हुई है।

भाजपा बूथ प्रभारी शिव कुमार पाटनवार

छत्तीसगढ़ शासन के मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एवं सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में चहुं ओर विकास की गंगा बह रही है मुख्यमंत्री ने भारत वर्ष में छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम नई उचाइयां दी है। धीवर ने कहा मुख्यमंत्री बघेल जी ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीपत और मस्तूरी को नगर पंचायत, सीपत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पचपेड़ी में महाविद्यालय, खम्हरिया में पुलिस चौकी, जयरामनगर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,कुकदा एवं धनिया में हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन सहित 16 विकास कार्यो की सौगात दी है। यही कारण है की ग्राम खांडा में भाजपा के बूथ अध्यक्ष और सरपंच सहित 86 लोगो ने मुख्यमंत्री भपेश बघेल के नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

दिलीप लहरिया पूर्व विधायक मस्तूरी

मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने कहा
भूपेश बघेल सभी समाज को साथ लेकर चल रहे है कांग्रेस जातपात की राजनीति नही करती यह काम भारतीय जनता पार्टी के लोगो का है उनके नेता जाती धर्म के नाम पर लड़वाने का काम करते है वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अमन चैन और भाईचारे का पैगाम देती है। पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री मैंने आज तक देखा है जैसा प्रधानमंत्री झूठ बोलते है ठीक उसी तरह उनके पार्टी के लोग भी झूठ बोलते है तभी तो कुछ दिन पूर्व हिंडाडीह के भोले-भाले ग्रामीणों को ठग कर फर्जी ढंग से भाजपा प्रवेश करने का काम किया गया था। लहरिया ने कहा कि भाजपा के शासन काल में जब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम में जयराम नगर आये थे तब मैंने उनसे क्षेत्र के विकास के लिए कई मांगे रखी थी उनमें से सिर्फ दो कामो की स्वीकृति मिली थी वह भी आजतक अधूरा पड़ा हुआ है उनमें से एक जयरामनगर का रेलवे ओव्हर ब्रिज भी शामिल है,वही हमारे मुख्यमंत्री जी ने सीपत में विकास कार्यो के घोषणा की झड़ी लगा दी है,जिससे से प्रभावित होकर भाजपा के बूथ अध्यक्ष,सरपंच सहित 86 लोगो ने भाजपा में प्रवेश किया है।

कार्यक्रम को केश शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, श्रम कल्याण बोर्ड सदस्य शीतल दास मानिकपुरी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, बनियाडीह सरपंच महेन्द्र कश्यप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व खांडा सरपंच रामसनेही कमल ने किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप, वरिष्ठ नेता मनोज खरे, ब्लाक सेवा दल अध्यक्ष विजय गुप्ता, रतनदास,अर्जुन पाटनवार, रामजी बिंझवार, धनीदास महंत, उमेश कश्यप,सपूरण दास महंत,विनोद यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...