बारातियों ने स्काई शॉट वाले फटाखे फोड़े….6 एकड़ के पैरावट में लगी आग…जाने कहा का है मामला…?

बलौदा बाजार (रियाज़ अशरफी)। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह निवासी पंचराम पटेल के बेटे रामचन्द्र पटेल की बारात बुधवार को बलौदा बाजार लवन के ग्राम सिंघरी गया हुआ है. बैंड बाजे के साथ धूमधाम से बारात गांव में घूम रहा था।
इसी दौरान बरातियों ने स्काई शॉट वाले फटाखे फोड़े जिससे सिंघरी के ही रहने वाले राधेलाल पटेल के खलिहान में रखे 6 एकड़ के पैरावट में आग लग गई थोड़ी ही देर में पूरा पैरावट घु-घू कर जलने लगा गांव के किसी ने दमकल को सूचना दी लेकिन दमकल डेढ़ घण्टे बाद घटना पहुंचा तब तक खलिहान का पूरा पैरा खाक में बदल गया। पैरावट में आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव वाले और बाराती इकट्ठा हो गए.गांव वालों के साथ बारातियों ने भी आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश किया.लेकिन काबू नही पाया जा सका। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है,अगर दमकल सही समय मे घटना स्थल पर पहुंच जाता तो वहां की तस्वीर कुछ और होती।
