बिलासपुर

कोलवाशरी के पर्यावरणीय जन सुनवाई स्थगित..जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने कहा गतौरी में कोलवाशरी कभी खुलने नही देंगे….

बिलासपुर(रियाज़ अशरफी)।ग्राम पंचायत गतौरी में मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पर्यावरणीय हेतु जन सुनवाई शुक्रवार को आयोजित की गई थी, जो अपने निर्धारित समय सुबह 11 बजे शुरू हुई।

जनसुनवाई का विरोध करते हैं अंकित गौराहा सहित अन्य

इस सुनवाई में भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया था यही कारण था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रभावित पंचायत के ग्राम वासियों को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई थी।
गांव के स्कुल परिसर में टेंट लगता देखकर जब स्थानीय लोगो ने टेंट लगने की वजह की जानकारी तब उन्हें पता चला कि गांव में मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पर्यावरणीय हेतु जन सुनवाई आयोजित की जा रही हैं तब गांव के कुछ लोगो ने इस सन्दर्भ में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा को इस जनसूनवाई की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों और स्कूल के छात्र छात्राओं को कोलवाशरी के खुलने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए कोलवासरी के जन सुनवाई का विरोध करने का निर्णय लिया और ग्रामवासियों व आसपास के प्रभावित पंचायतों के सरपंचों को सुबह 10:00 बजे से ही जन सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा। जिससे ग्रामवासियों व स्थानिय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस जनसुनवाई को निरस्त करने विरोध किया जा सके।

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

अंकित गौरहा के साथ उपस्थित सभी लोगो ने मौके पर जमीन में बैठकर कोल वाशरी बंद करो के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया। लगभग 1 घंटे तक चले हंगामा के बाद अतिरिक्त कलेक्टर ने जनसुनवाई निरस्त कर दिया।


इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोदावरी बाई कमलसेन,समाजसेवी दिलीप अग्रवाल,पूर्व सरपंच अनिल यादव,सेमरताल सरपंच राजेंद्र साहू,गतौरी सरपंच अश्वनी सोनवानी,बजरंग सिंह ठाकुर,धर्मेंद्र शास्त्री, विकास कौशिक, राजेंद्र साहू,दिलीप पाटिल,सेंदरी सरपंच अक्तिराम भारद्वाज,रोहित कौशिक ,जलसो सरपंच सुरेंद्र साहू,आशिक जावेद,इसराफिल खान,सचिन धीवर,सत्यशिव तिवारी,परमेश्वर लोनिया,पप्पू दूबे,रितेश शर्मा, विरेंद साहू,महेंद्र सिंह ध्रुव,कन्हैया सिंह,प्रकाश वर्मा,विदेशी निर्मलकर,दुजराम कोशरिया,किशन पटेल उपस्थित रहे।


गतौरी में कोलवाशरी कभी खुलने नही देंगे-अंकित

जनसुनवाई में उपस्थित जनप्रतिनिधियों


जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया की गतौरी में मैसर्स कोलमेन लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पर्यावरणीय जन सुनवाई का ग्रामवासियों के साथ मिलजुल कर विरोध करते हुए जन सुनवाई को स्थगित कराया,यह दुर्भाग्य की बात है की शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूल के सामने ही कोलवाशरी स्थापित की जा रही है और इसकी जनसुनवाई भी उसी स्कूल में की जा रही हैं,शायद पर्यावरण विभाग अपनी आंखे बंद कर चुका हैं,और इस कोलवाशरी को भविष्य में भी कभी नहीं खुलने दिया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने बताया कि कोल वाशरी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को पूर्ण रूप से बर्बाद किया जा रहा है ऐसा अब हम आगे नहीं होने देंगे साथ ही उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...