शिक्षा

पंधी स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है… लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के कदमो को सफलता चूमती है- अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधी में शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं आनंद मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अध्यक्षता पूर्व मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया,विशिष्ठ अतिथि बिलासपुर अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय,छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, छ.ग. केश शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल वर्मा ने शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टेट ट्यूरिज्म बोर्ड के चेयरमेन अटल श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने छात्र जीवन में ही एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए हमने देखा है कि ऐसा करने वाले छात्र-छात्रों के कदमो को सफलता जरूर चूमती है उन्होंने ग्राम पंधी व क्षेत्र के लोगो को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम खुलने की बधाई दी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया

कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने कहा यहां के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है जो कि निसंदेह बधाई के पात्र हैं स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का एक माध्यम भी है। कार्यक्रम को शाला विकास समिति अध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास संबोधित करते हुए कहा पंधी स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है यहां के विद्यार्थी उत्कृष्ट पदों पर आसीन होकर स्कूल को गौरवान्वित किया है प्रारंभ से लेकर अभी तक यह स्कूल उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि अभय नारायण राय राजेंद्र धीवर, राहुल सोनवानी, राम लाल वर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय एक मंदिर है, इसमें शिक्षा रूपी ज्योति मानव के जीवन में रोशनी करती है। उन्होंने शिक्षकों का भी हौसला अफजाई करते हुए कहा आपकी मेहनत से ही एक बच्चा पढ़ लिखकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।

इससे पूर्व प्राचार्य संजय शर्मा ने शाला का पालक प्रतिवेदन पड़कर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए शाला में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी दी और स्कूल में शेड निर्माण किए जाने की मांग मात्र सौंपा। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता टीशु शुक्ला ने किया अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया..

इस अवसर पर शाला विकास समिति के सदस्यगण जवाहर कैवर्त, कृष्ण कुमार भट्ट, सीताराम वर्मा,भरत पुरी गोस्वामी, शेष गिरी गोस्वामी, रामेश्वर साहू, विनोद सिंह ठाकुर, नरेंद्र दिनकर, मुनीर खान, भोंदू वर्मा, रामायण पुरी गोस्वामी, हरीश श्रीवास, द्वारिका लाश्कर, हर्ष चौहान, संतोष चौहान, प्रभात लाश्कर, श्रीकांत दीवान, मनोज गुरुदीवान,हेमलता वर्मा, रोमा सरकार, अर्चना देवांगन, सुभाश्री साहू,सुरेश टाइगर, माधुरी कौशिक, हेमंत शर्मा, पोपटानी सर, केशनी साहू, मधु ,मनहर माली गोइन, ओमप्रकाश दुबे,कमला चंद्रा, लक्ष्मी श्रीवास एवं राजकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, पालक गढ़ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...