शिक्षा

एनटीपीसी सीपत में ‘सपनों की उड़ान’ सशक्तिकरण अभियान का हुआ भावुक समापन, बेटियों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया

“जेम सिर्फ शब्द नहीं, बेटियों के आत्मविश्वास की उड़ान है”- प्रदीप्त कुमार मिश्रा

कशिश न्यूज़| सीपत

एनटीपीसी सीपत द्वारा बेटियों के सर्वांगीण विकास और आत्मनिर्भरता के लिए चलाए जा रहे ‘जेम – सपनों की उड़ान बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025’ का समापन मंगलवार को अत्यंत भावनात्मक माहौल में हुआ। एनटीपीसी के कला निकेतन सभागार में हुए समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदीप्त कुमार मिश्रा (क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, राखड़ नई पहल रायपुर) ने कहा कि “जेम सिर्फ एक शब्द नहीं, एक भावना है, एक सोच है जो बेटियों को संबल और संजीवनी देती है।”

ग्रेंड फिनाले के बाद मंच पर बच्चों के साथ अतिथि

इस अभियान में संयंत्र प्रभावित 8 ग्राम पंचायतों – सीपत, जांजी, रांक, कौड़िया, देवरी, रलिया, गतौरा आदि से चयनित 45 बालिकाएं शामिल हुईं, जो कक्षा 5वीं की छात्राएं हैं। इन बच्चियों को 28 दिन तक विज्ञान, योग, मेडिकल, अग्निशमन, आत्मरक्षा, कला, पेंटिंग, कंप्यूटर और मिट्टी के खिलौनों जैसी विविध गतिविधियों में प्रशिक्षित किया गया।

बच्चों की शानदार प्रस्तुति

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मिश्रा ने कहा कि एनटीपीसी सिर्फ बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी नहीं, बल्कि समाज के उज्ज्वल भविष्य का निर्माता भी है। उन्होंने बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने और समाज में बदलाव की मिसाल बनने की प्रेरणा दी। साथ ही पॉलीथिन का उपयोग न करने की भी अपील की।

छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य

विशिष्ट अतिथि विजय कृष्ण पांडेय, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सीपत ने कहा कि ये 28 दिन बेटियों के जीवन की किताब का वह पन्ना बनेंगे जो उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे ले जाएगा। उन्होंने इन बच्चियों के लिए विशेष कोचिंग क्लास शुरू करने की बात भी कही।

नृत्य की प्रस्तुति

अर्पिता महिला समिति अध्यक्ष आयशा मिश्रा एवं संगवारी महिला समिति अध्यक्ष साधना पांडेय ने कहा बेटियों की यह उड़ान आज समाप्त जरूर हुई है, लेकिन अब ये नन्हीं पंख नई ऊंचाइयों की तलाश में आत्मविश्वास, हुनर और उम्मीद के साथ निकल पड़ी है।

एजीएम एचआर जयप्रकाश सत्यकाम ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा की मां-बाप ने अपने 45 बच्चे 28 दिनों के लिए हमे सौंपा था कल यही बच्चे आपके पास घर जाएंगे तो आपको इन बच्चों में बहुत कुछ पॉजिटिविटी बदलाव देखने को मिलेगा कार्यक्रम का संचालन राजभाषा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण रंजन भारती ने किया।

ग्रेंड फिनाले में बच्चों के साथ अतिथि भी झूमे

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, सभापति मनोज खरे, सदस्य उषा कैवर्त, महाप्रबंधक ऑपरेशन अनिल शंकर शरण, परियोजना निर्माण प्रमुख स्वप्न कुमार मंडल, एचआर प्रमुख जयप्रकाश सत्यकाम, सीनियर मैनेजर शैलेश चौहान, जनसंपर्क अधिकारी निमिषा बाना, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिलेष यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संघर्ष और आत्मविश्वास की मिसाल बना मंच

बालिकाओं द्वारा बाल विवाह और शिक्षा जैसे गंभीर विषयों पर प्रस्तुत किए गए नाट्य मंचन ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया। छत्तीसगढ़ी संस्कृति से सजे गीतों, योगा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज थी, और आँखों में गर्व की चमक।

बच्चों के द्वारा बनाया गया ‘पेपर बुके’ बना सम्मान का जरिया

अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए पेपर बुके से किया गया, जिसे देखकर सभी अतिथि भावुक हो गए और बच्चों की रचनात्मकता की जमकर सराहना की।

बच्चों का भावुक पल,लिपटकर खूब रोए

अतिथि आयशा मिश्रा व अन्य से लिपटकर रोते बच्चे

बालिका सशक्तिकरण अभियान “सपनों की उड़ान” के समापन समारोह में बच्चों की भावुकता ने सभी को आंसू दे दिए। जब कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चियों ने ट्रेनर के अलावा अर्पिता महिला समिति अध्यक्ष आयशा मिश्रा सहित अन्य लोगो से लिपटकर अपनी भावनाओं का इज़हार आंखों से बहते आंसुओं से किया, तो माहौल गमगीन हो गया उपस्थित सभी की आंखे नम हो गई।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...