बिलासपुर

लूतरा शरीफ की दरगाह, मस्जिद और मदरसे में लहराया तिरंगा, “कलम का लंगर” चलाकर शिक्षा व नशा मुक्ति का संदेश दिया…@

कशिश न्यूज | बिलासपुर

देशभक्ति, आस्था और शिक्षा का अनूठा संगम लूतरा शरीफ में स्वतंत्रता दिवस के 79वें पर्व पर देखने को मिला। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड से गठित दरगाह इंतेजामिया कमेटी ने मदरसा फैजाने इंसान अली शाह, दरगाह शरीफ और नूरानी शाही मस्जिद में ध्वजारोहण कर जश्न-ए-आज़ादी मनाया।

ध्वजारोहण के दौरान अतिथिगण

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य फैजान सरवर, मस्तूरी एसडीएम प्रवेश कुमार पैकरा, तहसीलदार सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे, थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी फैज़ान अहमद शिबू, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, ग्राम पंचायत लूतरा शरीफ के सरपंच चंद्रमणि मरावी उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, मुस्लिम जमात, दरगाह के खादिम, शासकीय एवं निजी शालाओं के छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, व्यापारी संघ, महिला स्वास्थ्य सहायता समूह और ग्राम के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। ध्वजारोहण के बाद दरगाह के समा महफ़िल हाल में ‘कलम लंगर’ का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए संदेश दिया गया “एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ।”

बच्चों को कलम का लंगर बांटते अतिथि

राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य फैजान सरवर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है। इसके लिए सरदार भगत सिंह, सुखदेव, शहीद अशफाक उल्ला खान जैसे सैकड़ों देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली। उन्होंने कहा हमें तिरंगे के रंगों के प्रतीकों को समझ कर उनके अनुसार जीवन में आचरण में लाना होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते वक्फ बोर्ड मेम्बर

मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा ने कहा आजादी का यह पर्व संघर्ष और शहादत की नींव पर खड़ा है। अगर हमें आजादी नहीं मिलती तो आज हमारे प्रशासनिक पदों पर अंग्रेज अधिकारी होते। शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना है, बल्कि शिक्षित होकर अपने गांव, घर और समाज का नाम रोशन करना है।

सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने कहा गांव की महिलाएं अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता की मुहिम चला रही हैं वे बधाई के पात्र है जहां उनको हमारी जरूरत पड़ेगी वहां प्रशासन खड़ा मिलेगा। उन्होंने कहा नशा सिर्फ शराब, गांजा, चरस या अफीम नहीं है, आज मोबाइल भी एक नशा बन चुका है। यह नशा युवाओं का भविष्य और बच्चों का बचपन बर्बाद कर रहा है। हमें बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर ध्यान देना होगा।

सीपत थाना गोपाल सतपथी ने कहा नशा मुक्ति के लिए शासन और प्रशासन आपके साथ है। अगर समाज एकजुट होकर नशा मुक्त गांव का संकल्प लेता है तो वह जरूर सफल होगा और यह गांव आस्था के साथ नशा मुक्ति में भी जुहली गांव जैसा अपनी अलग पहचान बनाएगा। कार्यक्रम का संचालन इंतेजामिया कमेटी के सचिव रियाज अशरफी ने किया।

इस दौरान मुस्लिम जमात लुतरा शरीफ के सदर मोहम्मद इस्माइल खान, उप सरपंच जीवन सिंह , कमेटी के खजांची रोशन खान, मोहम्मद हकीम खान, खादिम हाजी शेर मोहम्मद, उस्मान खान, फिरोज खान, हाजी अब्दुल करीम, अब्दुल गफ्फार, नूर मोहम्मद, ढोलाराम कैवर्त, नारायण सिंह मरावी, हाजी मोहम्मद साबिर, हाजी शरीफ खान, संतोष गंधर्व, दुर्गा प्रसाद साहू, शाहनवाज मेमन,परस कैवर्त, संतोष कैवर्त,कार्तिक मेरावी,दरसराम गंधर्व, अख्तर खान,शेख शरीफ ,शेख निजामुद्दीन,पटवारी अमर दहायत,पंचायत सचिव देव सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...