सीपत हादसे के पीड़ित दोनो परिवारों को 7.69 लाख की मदद,एनटीपीसी अधिकारी-कर्मचारी और संगवारी महिला समिति ने बढ़ाया सहयोग का हाथ,रोजगार और मुआवजे की भी घोषणा…@

कशिश न्यूज | सीपत
एनटीपीसी सीपत के यूनिट-5 में सप्ताह भर पूर्व हुए हादसे के दोनों मृतक संविदा कर्मियों के परिजनों को बुधवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। एनटीपीसी के अधिकारी- कर्मचारियों और संगवारी महिला समिति ने स्वेच्छा से राशि जुटाकर कुल 7 लाख 69 हजार 4 सौ की मदद दी।
अधिकारियों और कर्मचारियों के अंशदान से 7 लाख 19 हजार 4 सौ रुपए तथा संगवारी महिला समिति की ओर से 50 हजार का सहयोग दिया गया। पोंड़ी गांव पहुंचकर मृतक श्याम कुमार साहू की पत्नी सरोज साहू को नगद 3,84,700 रुपए और प्रताप सिंह कंवर की मां पूर्णिमा बाई व पिता बसंत सिंह कंवर को उतनी ही राशि सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने एनटीपीसी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुलिस,परिजन व ग्रामीणों की मौजूदगी में सौंपी।
विदित हो कि हादसे के दिन ही दोनो मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार हेतु नगद 50 हजार की तात्कालिक सहायता दी गई थी। इसके अलावा एनटीपीसी और ठेकेदार कंपनी मेसर्स गोरखपुर कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा, ईएसआई पेंशन सुविधा और मृतकों के परिजनों को संविदा पर रोजगार देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि 6 अगस्त दोपहर करीब 12:30 बजे मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म गिरने से यह हादसा हुआ था। इसमें पांच संविदा श्रमिक घायल हुए थे। श्याम कुमार साहू की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रताप सिंह कंवर ने उसी रात अपोलो अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
वितरण कार्यक्रम में एनटीपीसी मानव संसाधन विभाग के उप महाप्रबंधक अजीत कुमार, बीएमडी विभाग के उप महाप्रबंधक सुरेश भूकया, सीनियर मैनेजर शैलेश चौहान, पोंड़ी के पूर्व सरपंच रामकुमार कुंभकार, एसएसआई भरत सिंह मरकाम सहित अन्य मौजूद रहे।