वन मितान जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन, वन्य प्राणी तथा वनों के महत्व तथा उपयोगिता के जानकारी देना अहम उद्देश्य – योग आयोग सदस्य

बिलासपुर – बुधवार को बिलासपुर वन मंडल के सोठी सर्किल में “वन मितान जन जागरण” कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे सोठी हायर सेकेंडरी एवं मिडिल स्कूल लुतरा के विद्यार्थी और शिक्षकों को जंगल भ्रमण कराया गया। जंगल में हो रहे वनोपज बुटी के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई। जंगल भ्रमण के बाद कार्यक्रम का समापन पर्यटन स्थल लुतरा शरीफ स्थित पर्यावरण वन उद्यान किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्यतिथि छ.ग. योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि वन मितान जन जागरण कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के विद्यार्थियों को वानिकी, वन्य प्राणी व वनों के महत्व तथा उपयोगिता के जानकारी देना और इनके संरक्षण के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित स्कूल के विद्यार्थी और पालकों को योग के बारे में जानकारी देते हुए कहा की योग बहुत गुणकारी है। नियमित योग रक्त संचार को बढ़ाने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और शरीर को कई तरह की बीमारियों के जोखिम से बचाता है। इसके अलावा शारीरिक कार्यक्षमता और सहनशक्ति में भी सुधार करने में योग सहायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लुतरा सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व ने किया। अतिथियों ने वन विभाग के अधिकारी और विद्यार्थियों को मैडल देकर सम्मानित किया l

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी रेंजर टंडन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोंठी के डिप्टी रेंजर अब्दुल हाफिज खान और वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पर्यावरण वन समिति लुतरा के पदाधिकारी पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू, किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल,जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण महासचिव वीरेंद्र लैहर्षण, अहमद मोमिन, बुटन पाटनवार, ईश्वर पाटनवार,शेख अब्दुल गफ्फार, राजा खान, भागीरथी पोरते, फ़ैज़ अली खान ,एजाज खान, पत्रकार द्वय कासिम अंसारी एवं मोहम्मद नजीर उपस्थित रहे।