छत्तीसगढ़

राज्य के 242 हाजी मुंबई एयरपोर्ट से सफर-ए-हज के लिए हुए रवाना

कशिश न्यूज़| रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य के 242 हज यात्रियों का जत्था गुरुवार 29 मई 2025 को शाम 6:00 बजे मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या SV3095 के माध्यम से हज यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 132 पुरुष और 110 महिला हज यात्री शामिल हैं।

हज यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते

हज यात्रा की संपूर्ण तैयारियों का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा किया गया। हज ऑफिसर सैयद सलीम अशरफी एवं राजिक अमजद की देखरेख में 27 मई को हज यात्रियों की रिपोर्टिंग रायपुर स्थित हज हाउस में कराई गई।

28 मई को हाजियों को पासपोर्ट, वीजा, फ्लाइट बोर्डिंग पास, ब्रेसलेट, आरएफआईडी टैग और अन्य आवश्यक दस्तावेज एवं सामग्री वितरित की गई। इसी दिन यात्रियों के लगेज की चेक-इन प्रक्रिया भी पूरी कराई गई।

गुरुवार की सुबह 10:00 बजे विशेष बसों द्वारा यात्रियों को मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। इन बसों को छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य मोहम्मद असलम खान एवं कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस. ए. फारुकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुंबई एयरपोर्ट पर भी छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं, जिससे यात्रियों का प्रस्थान पूरी तरह सुचारु और सम्मानजनक ढंग से संपन्न हो सका। एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के प्रस्थान के समय डॉ. एस. ए. फारुकी स्वयं उपस्थित रहे और समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...