Uncategorizedशिक्षा

रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया…@

(अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की, बच्चों का हौसला बढ़ाया)

कशिश न्यूज़|रायगढ़

रमज़ान के पवित्र महीने में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारों को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायगढ़ ईकाई ने एक विशेष समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चे, उनके माता-पिता और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। मस्जिद गरीब नवाज ग्राउंड मधुबन पारा में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत कुरान-ए- पाक की तिलावत से हुआ, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने हारमोनियम के माध्यम से मोटिवेशन गीत प्रस्तुत किए।

नंन्हे रोजदारों को सम्मानित करते अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में मेडिसिन डिपार्टमेंट की एचओडी प्रोफेसर डॉक्टर सोफिया नूर, इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के चेयरमैन इरशाद अली, शिक्षा विद रामचंद्र शर्मा, समाजसेवी मनीष सिंह एवं पीजीटी इंग्लिश ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ के प्रोफेसर वसीम अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के इस अनुशासन और आत्म-नियंत्रण की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि “छोटी उम्र में रोज़ा रखना न सिर्फ़ एक धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह बच्चों के आत्मबल और उनके संस्कारों को भी दर्शाता है। अतिथियों ने संस्था के इस आयोजन की सराहना की और कहा कि नन्हें रोज़ेदारों के मनोबल को बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास है।कार्यक्रम में 190 से अधिक बच्चों को ‘नन्हे रोज़ेदार सम्मान-पत्र’ स्मृतिचिन्ह,पेन और स्कूल बैग भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में समाज का मान बढाने के लिए अमीरुल्लाह खान को अलग से सम्मानित किया गया।

सम्मानित करते मोटिवेशन गीत के


ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष अतहर हुसैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को धार्मिक मूल्यों से जोड़ना और उनके भीतर आत्मविकास की भावना को प्रोत्साहित करना है। “ संगठन हर साल यह कार्यक्रम करते आ रहा हैं, लेकिन इस वर्ष पहली बार रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी और उत्साह ने इसे और खास बना दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के सेक्रेटरी रियाज अशरफी ने किया

प्रोग्राम में शामिल समाज के लोग

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रोगेसिव कन्वेंट स्कूल बिलासपुर के संचालक एडवोकेट सैय्यद शौकत अली, मोहतरमा अंजुम ज़रीन बिलासपुर संभागअध्यक्ष हमशिरा ग्रुप, जनाब शेख अब्दुल अलीम प्रदेश प्रभारी जरिया तालीम, जनाब उस्मान भाई प्रदेश सह सचिव, जनाब फिरोज खान खादिम ए खास आस्ताना दादी अम्मा , हाजी गुलाम रसूल खान, हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी हाजी शेख मुबस्सीर हुसैन, अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मौलाना मोहम्मद मेराजुद्दीन इमाम नूरी मस्जिद,मौलाना मेहंदी हसन मदरसा गौसुलवरा, फैजुलबारी साबरी नायब इमाम मस्जिद गरीब नवाज बिलासपुर संभाग अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन, जिला अध्यक्ष वसीम खान, गज़ाला फरहत जिलाध्यक्ष हमशिरा ग्रुप, महासचिव वारिस खान, सचिव मोनू अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जब यूनुस भाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद शमशीर भाई, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सचिव मोहम्मद समीर, शबाना बानो सचिव हमशिरा ग्रुप, कमरुद्दीन खान,इम्तियाज अली, शेख यावर हुसैन,शेख ओबेदुल्लाह , मोहम्मद वाजिद खान साबरी, फैज़ल खान, सरवर हुसैन, रेहान साबरी, के साथ समाज के अन्य युवाओं एवं बच्चों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...