प्रेस क्लब अध्यक्ष के भतीजे की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत

कशिश न्यूज | बिलासपुर
शहर में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली के भतीजे और सहारा डेंटल के संचालक डॉ. इकबाल अली के ढाई वर्षीय बेटे फ़ज़्ज़ान अली टीपू की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9 बजे लाल खदान चौक स्थित घर के बाहर फ़ज़्ज़ान अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान महमंद बाईपास की ओर से आ रहा तेज रफ्तार हाईवा ट्रक बच्चों के करीब आ धमका और फ़ज़्ज़ान को टक्कर मार दी। घायल हालत में परिजन उसे आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रात को बच्चे के शव को सिम्स मर्चरी में रखा गया। आज पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 2 बजे लालखदान स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हादसे के बाद तोरवा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।