हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन सिंह देव ने अभिलाषा परिसर, तिफरा में वृक्षारोपण किया…@

बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ने बोले – पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी
कशिश न्यूज़ | बिलासपुर
पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा गुरुवार को तिफरा स्थित अभिलाषा परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव रहे। उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की और नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।

इस अवसर पर अनुराग सिंह देव ने मंडल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए, साथ ही भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लैंड बैंक बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सिंह, भाजपा ग्रामीण महामंत्री एस कुमार मनहर, भाजपा कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि के अलावा केनथ कॉलिस सहित कई गणमान्य अतिथि भी शामिल रहे।

कार्यक्रम में अधिवक्ता नौशीना आफरीन अली, अपर आयुक्त अजीत सिंह पटेल, सिम्स के डीन आर. मूर्ति, गृह निर्माण मंडल वृत्त बिलासपुर के उपायुक्त एस. के. शर्मा, सिम्स नोडल अधिकारी भूपेंद्र कश्यप और कॉलोनीवासी सुनील राय की विशेष उपस्थिति रही।
मेयर ने की गार्डन निर्माण की घोषणा
नगर निगम बिलासपुर के मेयर पूजा विधानी ने कार्यक्रम के दौरान तिफरा स्थित कॉलोनी में गार्डन के निर्माण की घोषणा कर लोगों को सौगात दी। स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी की उत्साही भागीदारी देखने को मिली।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम रहा, बल्कि पर्यावरणीय चेतना को भी लोगों के दिलों में जगाने में सफल रहा।