राजनीति

सड़क निर्माण की शर्त पर हुआ था मतदान, विधायक सुशांत ने निभाया वादा…@

(गोंदईया–कलमीटार मार्ग को मिली प्रशासनिक मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण)

कशिश न्यूज़ | बिलासपुर

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने वाला है। गोंदईया, कलमीटार और भरदईयाडीह गांव के लोगों को जल्द ही पक्की सड़क की सौगात मिलने जा रही है। चुनाव के दौरान सड़क निर्माण की शर्त पर मतदान करने वाले ग्रामीणों से किया गया वादा अब पूरा होने जा रहा है।

                        बता दें कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भरदईयाडीह ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं बनने के कारण मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बावजूद ग्रामीण मतदान को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिससे सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। वहां की स्थिति तब बदली जब बेलतरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला स्वयं मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने सड़क निर्माण की शर्त पर मतदान की सहमति दिलाई और शाम 3:45 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो सकी थी।

278.46 लाख की मंजूरी, 2.45 किमी सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी

चुनाव में किए गए वादे को निभाते हुए विधायक सुशांत शुक्ला लगातार शासन को पत्र लिखते रहे और सड़क निर्माण की मांग उठाते रहे। उनके प्रयासों के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ शासन ने गोंदईया–कलमीटार– भरदईयाडीह मार्ग जिसकी लंबाई 2.45 किमी है, के निर्माण हेतु 2 करोड़ 78 लाख 46 हजार की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सूचना के मिलते ही तीनों गांवों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने विधायक से सौजन्य मुलाकात कर उनके प्रयासों के लिए आभार जताया।

जमीनी हकीकत में बदल रहे हमारे संकल्प-सुशांत शुक्ला

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा, हमने चुनाव में नारा दिया था, हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे। यह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि जनता से किया गया संकल्प था। आज मोदी जी की गारंटी को जमीनी हकीकत में बदलने की दिशा में यह एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण न सिर्फ आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी पीड़ा का समाधान भी करेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...