पंडरिया विधायक भावना बोहरा की कांवड़ यात्रा में शामिल हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, 15 KM की पदयात्रा में निभाई आस्था की साझेदारी…@

भोरमदेव महादेव तक 151 किमी की यात्रा, मां नर्मदा के जल से करेंगे रुद्राभिषेक
कशिश न्यूज़ | बिलासपुर
श्रावण मास के पावन अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा आस्था और समर्पण के साथ कांवड़ यात्रा पर निकली हैं। वे अमरकंटक से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ 151 किलोमीटर की पदयात्रा कर कवर्धा स्थित भोरमदेव महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगी। यह यात्रा पूरी तरह नंगे पैर की जा रही है।

कांवड़ यात्रा में बुधवार को विशेष दृश्य देखने को मिला जब बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी पांडातराई से भुवनपुर तक की 15 किलोमीटर की पदयात्रा में भावना बोहरा के साथ शामिल हुए। विधायक सुशांत ने इस यात्रा को न सिर्फ सहयोगी विधायक के प्रति सम्मान बताया, बल्कि इसे छत्तीसगढ़ की समृद्धि और शिवभक्ति का प्रतीक भी कहा।
सुशांत शुक्ला ने कहा, श्रावण मास में इस तरह की आस्था और संयम का प्रदर्शन प्रेरणादायक है। भावना जी और उनके साथ चल रहे श्रद्धालुओं की यह पदयात्रा न केवल भक्ति का उदाहरण है, बल्कि समाज को एकता और संकल्प की भावना से भी जोड़ती है। पिछले तीन दिनों से लगातार पदयात्रा पर निकली विधायक भावना बोहरा ने कहा कि भोरमदेव महादेव तक यह यात्रा उनके जीवन की सबसे विशेष और आध्यात्मिक अनुभवों में से एक है। यात्रा में शामिल श्रद्धालु पूरे जोश और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

इस कांवड़ यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवाओं और महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी देखी जा रही है, जो कि पंडरिया क्षेत्र की धार्मिक चेतना और सामाजिक एकता का परिचायक है।