राजनीति

सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़कों का होगा कायाकल्प…@

कशिश न्यूज़ | बिलासपुर

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर क्षेत्र को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ शासन ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 26 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।इस राशि से क्षेत्र की जर्जर हो चुकी प्रमुख सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा।

अधोसंरचना मद से 3.92 करोड़ रुपये की राशि साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक सड़क निर्माण के लिए, तथा 4.93 करोड़ रुपये मंगला चौक से आज़ाद चौक तक सड़क कार्य हेतु स्वीकृत की गई है। वहीं, नगरोत्थान मद से 17.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति अशोक नगर चौक से बिरकोना रोड तक गौरव पथ के चौड़ीकरण व उन्नयन के लिए दी गई है।

विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि इन मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 50 हजार से अधिक लोगों की आवाजाही रहती है। ये सड़कें बिलासपुर शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़ने का काम करती हैं, जिस पर हमेशा ट्रैफिक का भारी दबाव बना रहता है। कुछ दिन पूर्व ही विधायक ने डिप्टी सीएम अरुण साव एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में शनिचरी रपटा और सरकंडा लोधीपारा में अरपा नदी पर नए पुलों के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया था।

विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण दोनों तरह का मिश्रित परिवेश है, जिससे विकास की संभावनाएं भी व्यापक हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर बिना योजना नगरीय सीमा विस्तार करने और गांवों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इन गांवों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं। सुशासन की नीति पर अग्रसर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार हर गली, हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का इस स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...