सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़कों का होगा कायाकल्प…@

कशिश न्यूज़ | बिलासपुर
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर क्षेत्र को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ शासन ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 26 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।इस राशि से क्षेत्र की जर्जर हो चुकी प्रमुख सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा।
अधोसंरचना मद से 3.92 करोड़ रुपये की राशि साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक सड़क निर्माण के लिए, तथा 4.93 करोड़ रुपये मंगला चौक से आज़ाद चौक तक सड़क कार्य हेतु स्वीकृत की गई है। वहीं, नगरोत्थान मद से 17.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति अशोक नगर चौक से बिरकोना रोड तक गौरव पथ के चौड़ीकरण व उन्नयन के लिए दी गई है।
विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि इन मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 50 हजार से अधिक लोगों की आवाजाही रहती है। ये सड़कें बिलासपुर शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़ने का काम करती हैं, जिस पर हमेशा ट्रैफिक का भारी दबाव बना रहता है। कुछ दिन पूर्व ही विधायक ने डिप्टी सीएम अरुण साव एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में शनिचरी रपटा और सरकंडा लोधीपारा में अरपा नदी पर नए पुलों के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया था।
विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण दोनों तरह का मिश्रित परिवेश है, जिससे विकास की संभावनाएं भी व्यापक हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर बिना योजना नगरीय सीमा विस्तार करने और गांवों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इन गांवों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं। सुशासन की नीति पर अग्रसर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार हर गली, हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का इस स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया।