बिलासपुर

गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्यपारी.. अब प्रशासन से राहत की उम्मीद..?

कशिश न्यूज|बिलासपुर

बिलासपुर को कोरबा, जांजगीर और रायगढ़ से जोड़ने वाली सीपत-बलौदा सड़क अब यात्रियों के लिए मुसीबत का दूसरा नाम बन चुकी है। सीपत से लीलागर नदी तक कि 14 किलोमीटर लंबी यह सड़क गड्ढों से ऐसी पटी पड़ी है कि राहगीरों के लिए हर सफर एक चुनौती बन गया है। भारी वाहनों की आवाजाही और वर्षों से मरम्मत न होने के कारण सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। खांडा के कोलवाशरी मोड़ और धनिया के भौराडीह चौक जैसे कई और स्थान तो जानलेवा बन चुके हैं। श्रद्धालु हों या व्यापारी, सभी परेशान हैं और अब प्रशासन से मरम्मत की राहत भरी उम्मीद लगाए बैठे हैं।

धनिया के भौराडीह चौक की सड़क

2014 में बना था मार्ग, उसके बाद नहीं हुई मरम्मत

इस मार्ग का निर्माण 11 वर्ष पहले 2014 में लगभग 17.60 लाख रुपए की लागत से हुआ था, लेकिन उसके बाद से कभी भी अच्छे से इसकी मरम्मत नहीं की गई। आज स्थिति यह है कि इस पर भारी वाहनों के अत्यधिक दबाव के चलते सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। जहां बड़े वाहन जैसे ट्रेलर-ट्रक किसी तरह से गुजर रहे हैं, वहीं बाइक व छोटी गाड़ियों का चलाना किसी जोखिम से कम नहीं है।

कोलवाशरी मोड़ के पास की सड़क

जानलेवा बन गए हैं कोलवाशरी मोड़ और भौराडीह चौक के गड्ढे

सीपत के आगे खांडा के पास कोलवाशरी मोड़ व धनिया के भौराडीह चौक और कुली लीलागर नदी के बीच पर बने गहरे और बड़े गड्ढे सबसे खतरनाक साबित हो रहे हैं। इन जगहों पर छोटे वाहन चालकों को सड़क पार करने के लिए गड्ढों को उतरकर रास्ते को जांचना पड़ रहा है। धनिया के सरपंच दुष्यंत यादव ने बताया कि बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों को खतरे का अंदाजा नहीं होता और कई बार बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

व्यापारी बोले- डर लगता है, कभी भी सड़क में पलट सकती है गाड़ी

जांजगीर जिले के चंदनिया निवासी सब्जी व्यवसायी हरिशंकर लहरे ने बताया कि वह हर दूसरे दिन मेटाडोर से सब्जी लेने बिलासपुर मंडी जाते हैं, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब है कि गाड़ी निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, हर बार डर रहता है कि कहीं गाड़ी पलट न जाए। अपने आंखों के सामने कई हादसे देखे हैं। अब अधिकारियों से सड़क सुधारने की मांग कर रहे हैं।

लुतरा जाने सैकड़ों श्रद्धालु भी हर रोज गुजरते हैं इसी खस्ताहाल सड़क से

सीपत से लगभग 10 किमी दूर ग्राम लूतरा में स्थित सूफी संत हुजूर बाबा सैयद इंसान अली शाह की प्रसिद्ध दरगाह है जो प्रदेशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें भी इन जर्जर सड़कों से होकर ही गुजरना पड़ता है। इनमे से कई लोग भी हादसों का शिकार हो रहे है।

22 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया, कब मिलेगा राहत..?

बिलासपुर लोक निर्माण विभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता सी.एस. विंदयराज ने बताया कि सीपत से लीलागर नदी तक 14 किलोमीटर नई सड़क बनाने के 2024-25 के बजट में सम्मिलित के लिए 22 करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। फिलहाल इस मार्ग में जहां-जहां सड़क सबसे ज्यादा खराब है, उसे अस्थाई रूप से चलने लायक बनाया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...