राजनीति

ऋतू बनीं बिलासपुर संभाग प्रभारी, दिलेन्द्र और राजेश को मिली सह प्रभारी की जिम्मेदारी..भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारी तेज, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

कशिश न्यूज|बिलासपुर

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने बिलासपुर संभाग में संगठन को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से बिलासपुर संभाग प्रभारी के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री सुश्री ऋतू चौरसिया की नियुक्ति की है, जबकि दिलेन्द्र कौशिक और राजेश यादव को सह प्रभारी बनाया गया है।

सुश्री ऋतु चौरसिया

बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा पिछड़ा वर्ग मोर्चा को सक्रिय और प्रभावी बनाने के लिए संभाग स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 28 व 29 जुलाई को किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी इन तीन नेताओं को सौंपी गई है।

संगठन में अनुभव और मजबूत पकड़

कोरबा निवासी सुश्री ऋतू चौरसिया विद्यार्थी परिषद, राष्ट्र सेविका समिति व पार्षद के रूप में सक्रिय रही हैं। वे कोरबा नगर निगम से महापौर प्रत्याशी भी रह चुकी हैं। पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे की पोषण अभियान टीम में भी उन्होंने प्रभावशाली भूमिका निभाई थी। खास बात यह है कि पूर्व महापौर राजप्रसाद किशोर की जाति को लेकर कानूनी लड़ाई में उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई और जाति प्रमाण को निरस्त करवाने में सफलता पाई। वर्तमान में मामला हाई कोर्ट में लंबित है।

दिलेन्द्र कौशिल

दिलेन्द्र कौशिक संगठन के पुराने और अनुभवी चेहरे हैं। वे विद्यार्थी परिषद में विभाग संगठन मंत्री और जांजगीर में जिला संगठन सहायक रहे हैं। पिछड़ा वर्ग मोर्चा में कोरबा प्रभारी की भूमिका निभा चुके दिलेन्द्र कौशिल की पत्नी नूरी कौशिल भी सीपत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं वर्तमान में उन्हें पार्टी की ओर से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।

राजेश यादव

राजेश यादव छात्र राजनीति से लेकर मुख्यधारा की राजनीति तक का लंबा अनुभव रखते हैं। उन्होंने विद्यार्थी परिषद में नगर अध्यक्ष, जिला प्रमुख और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सेवाएं दी हैं। भाजयुमो में मंडल महामंत्री से लेकर प्रदेश मंत्री तक की जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। वर्तमान में वे पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य हैं। वे अजय चंद्राकर (कुरुद), चुन्नीलाल साहू (महासमुंद), अरुण साव (लोरमी) और चिंतामणि महाराज (सरगुजा) के चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

तीनों नेताओं की नियुक्ति की खबर मिलते ही बिलासपुर संभाग के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। प्रदेश नेतृत्व का यह निर्णय आगामी सम्मेलन और संगठन विस्तार के लिहाज से मील का पत्थर माना जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...