मेंढक निकालने कुएं में उतरा बेटा नहीं लौटा, बचाने पिता भी कूद गया… दोनों की लाशें तैरती मिलीं; मौत की वजह बनी रहस्य

कशिश न्यूज़ | सीपत
थाना क्षेत्र के ग्राम ऊनी में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। घर के आंगन में बने रिंग सिस्टम वाले कुएं में मेंढक निकालने उतरे बेटे को बचाने के लिए पिता ने छलांग लगाई, लेकिन दोनों की लाशें कुछ देर बाद पानी में तैरती मिलीं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। अब तक यह रहस्य बना हुआ है कि पिता-पुत्र की मौत डूबने से हुई या किसी जहरीली गैस या करंट का असर था।

मेंढक निकालने कुएं में उतरा बेटा, बचाने गए पिता की भी मौत
जानकारी के अनुसार, कैलाश दास गोस्वामी (40 वर्ष) पेशे से ट्रक ड्राइवर था। वह हाल ही में अपने ससुराल बलौदाबाजार के अमोदी गांव से लौटकर सोमवार को ऊनी गांव स्थित अपने घर आया था। घर की बाड़ी में बने रिंग सिस्टम वाले कुएं से बदबू आने पर उसका बड़ा बेटा अंशु वैष्णव (15 वर्ष), जो कक्षा 9वीं का छात्र था,स्कूल से आकर शाम लगभग 5:00 बजे कुएं में मरे हुए मेंढक को निकालने के लिए उतर गया।

कुछ देर तक जब अंशु की कोई आवाज नहीं आई, तो पिता कैलाश ने कुएं में झांककर देखा—बेटा पानी में तड़प रहा था। बिना देर किए कैलाश ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन कुछ समय बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई,तो बिस्तर में लेटी बीमार पत्नी ने कुंआ के करीब जाकर देखा तो दोनों की लाशें पानी में तैर रही थीं।

बिजली कनेक्शन खराब था, बदबू से हुआ शक
मृतक कैलाश का छोटा पुत्र आर्यन जो कक्षा 7 वी में पढ़ता है, ने टीआई गोपाल सतपथी को बताया कि मामा के घर से लौटने पर आज ही बिजली का कनेक्शन ठीक किया गया था लेकिन बिजली दोबारा बंद हो गई। जब पीने के लिए बाल्टी से कुएं से पानी निकाला गया तो उसमें से बदबू आई और एक मरा हुआ मेंढक नजर आया। इसी मेंढक को निकालने की कोशिश में यह हादसा हो गया।
एक की सांस चल रही है कहकर अस्पताल दौड़े परिजन, डॉक्टर ने मृत घोषित किया
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले और मृतक के परिजन पहुंचे। किसी ने कहा कि अंशु की सांसें चल रही हैं, तो तत्काल उसे बलौदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंशु का शव बलौदा हॉस्पिटल की मर्च्युरी में रखा गया है जबकि कैलाश का शव देर रात होने के कारण घर में ही रखा गया है। आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार होगा।
मौत की असली वजह बनी पहेली – गैस, करंट या डूबने से..?
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कुएं में कोई जहरीली गैस थी या फिर पानी में पम्प से करंट फैल गया था। वहीं, प्राथमिक तौर पर डूबने की आशंका भी जताई जा रही है। लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी।

गोपाल सतपथी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई कराई गई। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।