क्राइम

मां-बेटे पर लाठी से हमला: छेना थापने के लिए भूसे को लेकर हुआ विवाद दोनों गंभीर, सिम्स रेफर…@

कशिश न्यूज| बिलासपुर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के खुदुभाठा गांव में सोमवार शाम मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भूसे को लेकर शुरू हुए झगड़े में एक मां और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गए। हमले के बाद दोनों को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

जयरामनगर की एक किराना दुकान में काम करने वाले संदीप कुमार रात्रे अपने घर पर सो रहे थे। इस बीच बाहर शोर सुनकर वह निकले तो देखा कि उनकी मां कविता बाई की पड़ोसी बिमला नवरंग से कहासुनी हो रही थी। विवाद का कारण कविता बाई द्वारा छेना थापने के लिए रखा गया भूसा था। बिमला का आरोप था कि भूसे से चूहे घर में घुस रहे हैं और सामान खराब कर रहे हैं।संदीप ने मामला शांत कराने और भूसा हटाने की बात कही, लेकिन तभी बिमला का बेटा सूरज नवरंग लाठी लेकर पहुंच गया। उसने संदीप को जान से मारने की धमकी दी और सिर पर लाठी से वार कर दिया। बीच-बचाव करने आई मां कविता बाई पर भी हमला किया गया।

सिंघम स्टाइल कार्रवाई में जुटी पुलिस

घायल संदीप और उनकी मां को पहले मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया। पीड़ित की शिकायत पर मस्तूरी थाना पुलिस ने आरोपी बिमला नवरंग और उसके बेटे सूरज नवरंग के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

ग्रामीणों में तनाव, पुलिस चौकस

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने ऐहतियातन इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...