छत्तीसगढ़ के 5 नए जिलों को मिले अपने-अपने वाहन कोड, सक्ती को मिला CG-36 — देखिए पूरी लिस्ट

कशिश न्यूज़| रायपुर
छत्तीसगढ़ में हाल ही में बने पांच नए जिलों को अब उनके स्थायी वाहन कोड मिल गए हैं। परिवहन विभाग ने इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के तहत अब इन जिलों की गाड़ियों पर अलग-अलग RTO कोड नजर आएंगे। यानी अब मोहला से लेकर सक्ती तक के नए जिलों की पहचान उनके CG कोड से हो सकेगी।
जानिए किस जिले को मिला कौन सा RTO कोड:
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी – CG-32
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – CG-33
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई – CG-34
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – CG-35
सक्ति – CG-36
इन कोड्स के ज़रिए अब इन जिलों के वाहन पूरे राज्य में अपनी अलग पहचान बनाएंगे। यह फैसला राज्य में प्रशासनिक सुविधा और क्षेत्रीय पहचान को मजबूत करने के लिए लिया गया है।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की RTO कोड लिस्ट पर एक नजर:
ज़िला / विभाग RTO कोड
राज्यपाल, छत्तीसगढ़ CG-01
छत्तीसगढ़ सरकार CG-02
छत्तीसगढ़ पुलिस CG-03
रायपुर CG-04
धमतरी CG-05
महासमुंद CG-06
दुर्ग CG-07
राजनांदगांव CG-08
कवर्धा (कबीरधाम) CG-09
बिलासपुर CG-10
जांजगीर-चांपा CG-11
कोरबा CG-12
रायगढ़ CG-13
जशपुर CG-14
सरगुजा CG-15
कोरिया CG-16
जगदलपुर (बस्तर) CG-17
दंतेवाड़ा CG-18
कांकेर CG-19
बीजापुर CG-20
नारायणपुर CG-21
बलौदा बाजार CG-22
गरियाबंद CG-23
बालोद CG-24
बेमेतरा CG-25
सुकमा CG-26
कोंडागांव CG-27
मुंगेली CG-28
सूरजपुर CG-29
बलरामपुर CG-30
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही CG-31
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी CG-32
सारंगढ़-बिलाईगढ़ CG-33
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई CG-34
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर CG-35
सक्ती CG-36
अब इन नए जिलों में बनने वाले हर वाहन पर ये कोड अंकित होंगे। प्रशासन का कहना है कि इससे ट्रैफिक और परिवहन से जुड़ी प्रक्रियाएं पहले से और ज्यादा सुगम हो सकेंगी।