क्राइम

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाजपा नेता..कटने से मौत…@

कशिश न्यूज़| जांजगीर

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (50) की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि BJP नेता शेखर चंदेल ने नैला रेलवे स्टेशन के पास खुदकुशी की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मृतक भाजपा नेता शेखर चंदेल

मिली जानकारी के मुताबिक घटना 9 बजे रात की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF, GRP और SP समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हाल ही में शेखर स्काउट गाइड के जिला आयुक्त बनाए गए थे।

घटना की जानकारी मिलते मौके पर उमड़ी भीड़

सुसाइड के बाद लोगों की जुटी भीड़

हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों को सूचना दी गई तो वे रात में मौके पर पहुंचे। वहीं उनके भाई नारायण चंदेल रायपुर में थे, वह भी जांजगीर पहुंच गए हैं।

मालगाड़ी के सामने पटरी पर सो गए शेखर

स्थानीय लोगों ने बताया कि शेखर रात में एक घंटे से रेलवे ट्रैक के पास टहल रहे थे। उसी वक्त तेज रफ्तार में एक मालगाड़ी आ रही थी। जैसे ही मालगाड़ी करीब पहुंची, वह पटरी पर जाकर सो गए, जिससे कटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शेखर चंदेल के परिजनों से पूछताछ

स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। शेखर चंदेल के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की सच्चाई और कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...