बीच सड़क में बैठी गाय की झुंड को बचाते दो बाइक सवार आपस में भिड़े, 2 की मौत, दो घायल एक की हालत नाजुक, सिम्स में चल रहा ईलाज…@

@ रियाज़ अशरफी
सीपत| थाना क्षेत्र के मटियारी-पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास सड़क पर बैठीं गायों को बचाने के प्रयास में दो बाइकों का आमने-सामने से टक्कर हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर होने पर सिम्स में भर्ती किया गया है। जहां एक कि हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शनिवार के शाम की है।
बता दें कि सीपत अमली पारा निवासी रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी एवं अश्वनी कुमार सूर्यवंशी मोपका बिलासपुर से काम कर के बाइक क्र. एमपी 04 वाईएम 4889 से वापस अपने घर सीपत जा रहे थे। शाम करीब 7:30 बजे मटियारी-पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास बीच सड़क पर सड़क पर बैठी गायों की झुंड को बचाने के प्रयास में सामने से आ रहे सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीटकुला के आश्रित ग्राम हरदुली निवासी दीपेश सूर्यवंशी की बाइक क्र. सीजी 10 बीपी 3044 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दीपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, रामलाल, सुशीला और अश्वनी को गंभीर हालत में सिम्स भेजा गया। यहां इलाज के दौरान रामलाल की भी मौत हो गई। अश्विनी सूर्यवंशी की हालत भी गंभीर है।
समय से नहीं मिला वाहन, पिकअप से भेजा वह भी रास्ते मे खराब
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस डायल 112 के साथ एम्बुलेंस 108 को दी। रात 8 बजे तक इनमें से कोई भी वाहन घटनास्थल पर नही पहुंच पाया। बाद में पुलिस ने एक पिकअप के सहारे मृतक सहित तीनों घायलों को बिलासपुर सिम्स के लिए रवाना किया। लेकिन दो किमी दूर पंधी पहुंचते-पहुंचते पिकअप भी खराब हो गया। लोगों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो रामलाल की जान बच जाती।