बिलासपुर

पर्यावरण को संतुलित बनाने हर शुभ कार्य में पौधे भेंट करना और लगाना अपनी आदतों में लाएं – एसडीएम वर्मा

(सीपत प्रेस क्लब एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लिटिल लर्नर्स स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में रोपे गए पौधे)

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)| प्रकृति में संतुलन तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर सीपत प्रेस क्लब एवं वन विभाग सीपत सर्किल के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को लिटिल लर्नर्स पब्लिक स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में फलदार एवं छांयादार पौधे रोपे गए पौधों की सुरक्षा के लिए अतिथियों ने ट्रीगार्ड भी लगाएं।

मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित मस्तूरी के नवपदस्थ एसडीएम बजरंग सिंह वर्मा ने कहा कि मुझे पेड़ लागाने के इस पुनीत कार्य में शामिल होकर अपने आप मे गर्व की अनुभूति प्राप्त हो रही है, उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक दौर मे लोग सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए प्रकृति से लेना जानते है देना नही। हमारी दिनचर्या अभी प्रदूषित है प्रकृति में संतुलन के लिए सकारात्मक सोच की लड़ाई लड़नी होगी। एसडीएम ने उपस्थित 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी को अपने जन्मदिन या किसी शुभ अवसर पर पेड़ लगाना और किसी को उपहार में अन्य सामाग्री के स्थान पर उन्हें उपहार स्वरूप पौधे भेंट करना अपने नेचर में लाना होगा। ऐसा करने से आप अपने अंदर एक आत्मीय शांति की अनुभूति प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपत तहसीलदार डॉ. सिद्धि गवेल ने पेड़ को मनुष्य का पूरक बताते हुए कहा कि सिर्फ लगाना ही नही बल्कि बड़े होने तक उसका बच्चों की तरह देखभाल करना होगा सभी हमे पेड़ लगाने का पुण्य प्राप्त होगा। टीआई नरेश कुमार चौहान ने कहा कि वृक्ष की कमी से आज लगातार जलस्तर गिरते जा रहा है। शासन को चाहिए कि मकान के नक्शा पास कराते समय कम से कम 10 पेड़ लगाने का नियम होनी चाहिए तभी हम पर्यावरण को संतुलित बना सकते है, उन्होंने प्राकृतिक सब्जियों के उपयोग को बढ़ावा देते हुए पेड़ लगाने आह्रान किया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने स्वागत भाषण में पेड़ के महत्व बताए, कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष रियाज अशरफी ने किया। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए शाला की प्राचार्य श्रीमती शिखा पाल ने वृक्ष के कटाई को हानिकारक व पौधे को आवश्यक बताते हुए उसे माता पिता की तरह संरक्षित करने उसे अपने जीवन मे प्राथमिकता देने के लिए बच्चों को संकल्प दिलवाया। अंत मे अतिथियों ने शाला के बच्चों को एक एक पौधे भेंटकर उन्हें घरों में लगाने आह्रान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी रेंजर अजय बेन शाला के संचालक आनंद डोरस, मखदूम अली, प्रेस क्लब संरक्षक हिमांशु गुप्ता, हरीश गुप्ता, कासिम अंसारी, मोनू गुप्ता, धर्मेंद्र पांडेय, सतीश यादव, कोमल पाटनवार एवं प्रांशु क्षत्रिय सहित सीपत प्रेस क्लब के सदस्य, वन विभाग के कर्मचारी, शाला स्टाफ सहित छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...