शिक्षा

सीपत में उत्साह के साथ मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव तिलक लगाकर और मुंह मीठा कर बच्चों का किया गया स्वागत… राजेन्द्र धीवर ने कहा स्वामी आत्मानंद स्कूलों से मिल रही है बेहतर शिक्षा..@

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय सीपत में उत्साह के साथ शनिवार को शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शाला प्रवेशोत्सव में उमंग एवं खुशी से बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी ब्लॉक के नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मुंह मीठा कर अभिनंदन किया गया। साथ ही पुस्तक एवं गणवेश का वितरण एवं नवमीं की 50 बालिकाओं को साइकिल का निःशुल्क वितरण किया गया। शाला प्रवेशोत्सव में खास बात रहीं बच्चों के कलरफुल हथेली की छाप ली गई जो सभी उपस्थित लोगों को आकर्षित किया।

विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण करते अतिथिगण

कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, सीपत प्रेस क्लब संरक्षक द्वय हिमांशु गुप्ता एवं हरीश गुप्ता रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य टी. विजय लक्ष्मी ने किया।

शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र धीवर ने सभी बच्चों को शाला प्रवेश की शुभकामनाएं दी और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यमों में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोल कर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने की विशेष पहल की है। आज सर्वसुविधायुक्त स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बच्चों को नये शिक्षा सत्र के लिए उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वृक्षारोपण करते अतिथि

दुबे सिंह कश्यप एवं प्रमोद जायसवाल ने उपस्थित सभी बच्चों से कहा कि आप सभी पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाकर अपने अभिभावकों, शिक्षकों, विद्यालय और जिले का नाम रोशन करें। हिमांशु गुप्ता एवं हरीश गुप्ता ने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में सीपत वासियों को ऐसी सौगात मिल गई है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाएगी। इन विद्यालयों में पढ़ाई के बाद विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर कर सामने आएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्या टी विजयलक्ष्मी ने शाला परिसर में सायकिल स्टैंड एवं भवन की मांग की। जिस पर मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष धीवर ने मांग को एनटीपीसी प्रबंधन के समक्ष रखने की बात कही। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से शाला परिसर से ट्रांसफार्मर को हटाकर अन्यत्र स्थापित करने की भी मांग रखी। अंत मे अतिथियों में शाला प्रांगण में फलदार व छायादार पौधे लगाए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संतोष सिंह व आभार संस्था प्रभारी पीके पटेल ने किया।

सायकल विरतण करते अतिथि

इस दौरान जनपद सदस्य प्रमिल दास मानिकपुरी, विनोद यादव, उमेश कश्यप, मिडिल स्कूल प्रधानपाठक श्रीमती मंजू मिश्रा, श्रीमती रिचा तिवारी, लोभेराम साहू, अनिता शुक्ला, शारदा यादव,संध्या यादव, शचि श्रीवास, दिलीप तिवारी, लतेल यादव सहित सभी शिक्षकगण व बच्चे उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...