सोंठी स्कूल के शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य नूरी, कहा बच्चे गीली मिट्टी की तरह है इन्हें अच्छे से तराशा जाए तो भविष्य देश का नाम रौशन करेंगे

सीपत (रियाज़ अशरफी)| शा.उच्च मध्य विद्यालय सोंठी में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र की ज़िला पंचायत सदस्य नूरी दिलेंद्र कौशिल बतौर मुख्यतिथि शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने नवीन कक्षाओं के विद्यार्थियों का टीका लगाकर मिठाई खिलाई और किताबों के साथ गणवेश प्रदान करके आत्मीय स्वागत किया।
शाला प्रवेशोत्सव में उपस्थित विद्यार्थी और पालकों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने कहा कि यह छोटे बच्चे जो आज शाला में प्रवेश ले रहे है यही बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं। इनमें से कई बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफ़ेसर कलेक्टर, वैज्ञानिक सहित अन्य प्रशासनिक क्षेत्रो में जाकर सेवा देंगे। उन्होंने कहा की यह बच्चे अभी गीली मिट्टी की तरह है अगर इन्हें अच्छे से तराशा जाए तो निश्चित ही आने वाले समय मे अपने गांव,स्कूल और देश का नाम रौशन करेंगे।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलेंद्र कौशिल ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से आज जिस प्रकार इन बच्चों का स्वागत हो रहा है। उम्मीद ही नही विश्वास है कि शाला परिवार इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगी।
कक्षा आठवीं से नवमी में प्रवेश करने वाली 60 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नागेश्वर सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि घनश्याम सिंह, तामेश प्रजापति, भाजपा इकाई अध्यक्ष टीका राम चंद्राकर,देवानंद मिश्रा,कल्पना मिश्रा, पूर्व सरपंच कुमारी बाई, सविता ठाकुर,कोमल चंद्रिकापुरे, स्कूल के प्राचार्य श्रीमती एल.जेठे, प्रधान पाठक श्रीमती अनुराधा तिवारी,प्रधान पाठक योगेश भारद्वाज एवं संकुल समन्वयक पालेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन तथा संस्था के शिक्षकगण उपस्थित रहे।