बिलासपुर

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीपत के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में रोपे गए पौधे…राजेन्द्र धीवर ने कहा पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी

सीपत (रियाज़ अशरफी)| विश्व पर्यावरण दिवस पर मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर व युवा कांग्रेस ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष राजू सूर्यवंशी ने सीपत स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल के प्रांगण में पर्यवारण की शुद्धता व पर्यावरण को बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों एवं शाला के शिक्षकों के साथ पौधारोपित किए।सभी लोगो ने आम, नीम, कटहल जैसे फलदार व छायादार पौधे लगाकर उसकी देखभाल व सुरक्षा करने का संकल्प लिया।

मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में फलदार व छांयादार पौधे लगाए गए है, यह वृक्षारोपण स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता तो लाएगी ही, साथ ही उन्हें प्रकृति वनों विविधता, वन्य प्राणी तथा प्राकृतिक संसाधनों के सतत् विकास और सदुपयोग के प्रति कर्तव्य बोध भी कराएगी। उन्होंने कहा प्रकृति का संरक्षण कर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण को बचाकर मानवीय समाज के प्रति अनुकूल रखना स्वस्थ जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं भीषण गर्मी और मौसम चक्र में परिवर्तन पर्यावरण प्रदूषण की वजह से बदल रहा है। पौधे लगाना और उन्हें भविष्य के लिए सुरक्षित रखने का काम हमे आज से ही करना होगा। जिससे आने वाली पीढ़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

राजू सुर्यवंशी ने कहा स्कूली बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। हाईटेक एजुकेशन सिस्टम के साथ उन्हें प्रकृति के महत्व को भी बताना चाहिए, ताकि वे पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में सहयोग कर सकें।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता संतोष सिंह, केपी कश्यप, गोरे सिंह क्षत्री, लोभेराम साहू, आरएल दीवाकर, श्रीमती अनिता शुक्ला ,शारदा यादव ,रिचा तिवारी, विजयलक्ष्मी अवस्थी, रेखा कश्यप, लतेल यादव, श्री सिदार व वन विभाग के कर्मचारियों के अलावा शाला के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...