राजनीति

कांग्रेस के खिलाफ ऐसा आक्रोश की पूरा गांव हो गया भाजपा में शामिल…विधायक ने भगवा गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया…कहा विश्वास को कायम रखना मेरी जिम्मेदारी

कांग्रेस ग्रामीण विकास की जमीनी हकीकत से कोसों दूर- डॉ. बांधी

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। यहां एक पूरे गांव के लोग कांग्रेस सरकार की कार्यशैली और कामकाज से नाराज़ होकर भाजपा का दामन थाम लिया है। क्षेत्रीय विधायक ने सभी लोगो को भगवा गमछा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कराया।

खपरी खपरी गांव के लोग जिन्होंने भाजपा में प्रवेश किया

         बताते चलें कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलपान खपरी के लोग प्रदेश सरकार की रीति नीति से और कार्यशैली को लेकर भारी नाराज़गी जताएं हैं,उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के इन साढ़े चार वर्षों में सीजीपीएससी भर्ती में घोटाला, गौठान घोटाला,शराब घोटाला सहित कई घोटाले बड़े घोटाले उजागर हुए है, इसके अलावा ग्रामीणों को सरकार से कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है इसलिए वह रमन सरकार के कार्यकाल को याद कर रहे हैं उनके कार्यकाल में पढे लिखे गरीब बच्चों के नौकरी लगने के अलावा रोजगार के कई बड़े अवसर मिले जिससे लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हुए, लेकिन यह सरकार पूरा विपरीत है। यही कारण है कि पूरे गांव के लोगो ने एक साथ निर्णय लेकर भाजपा में जाने का मन बनाया है आज हम सभी लोग मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के समक्ष भाजपा प्रवेश कर रहे हैं।

ग्राम खपरी के युवा ग्रामीण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप-नेता प्रतिपक्ष एवं मस्तूरी विधायक डॉक्टर बांधी ने कहा कि पूरे गांव के लोगो ने जो मुझ पर और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है आपके उस विश्वास को बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है खपरी गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल अहाता निर्माण,पेंशन सहित कई मुद्दे व मांगें हैं जिसे आने वाले समय मे पूरा करने प्रयास करेंगे। कांग्रेस सरकार को गांव, गरीब, जनता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें तो बस अपना स्वार्थ सिद्ध करना है। गांव गरीब किसान कि अगर चिंतक कोई करता है तो वह है भाजपा के नरेंद्र मोदी की सरकार कांग्रेस सरकार से गांव के लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने उसकी पूर्ति नहीं की।

मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी

डॉ. बांधी ने कहा कांग्रेस ग्रामीण विकास की जमीनी हकीकत से कोसों दूर है यही कारण है कि गांव के गांव कांग्रेस के विरोध में खड़े नज़र आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण खपरी के लोग है जो इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।

         इस अवसर पर प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य दिलेन्द्र कौशिल, सीपत मंडल महामंत्री राम नाथ तिवारी, शिव जगत, जयराम नगर गतौरा मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, महामंत्री राधेश्याम मिश्रा विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि विनोद शर्मा,मस्तूरी मंडल महामंत्री पवन श्रीवास, दुर्गेश देवांगन, रिंकू त्रिपाठी, राजकुमार पात्रे,राधे कृष्ण पटेल,जग्गू राम पटेल, जोहित राम, गुमान सिंह, बिहारी लाल,ओम प्रकाश,भोलाराम, सुलथु राम, फिरतीन बाई, गंगाराम, राजाराम, भरत रजक, फिरतु ध्रुव, तीज राम रजक, मनमत बाई, अंजनी जगत, राजकुमारी, सुकवारा बाई, मोना देवी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

खपरी के ग्रामीणों का पत्र जिसमें कांग्रेस सरकार पर उपेक्षित करने आरोप लगाया हैं

2018 के चुनाव में भाजपा को मिले थे 93 वोट

2018 के विधानसभा चुनाव में ग्राम खपरी से भाजपा को सिर्फ 93 वोट मिले थे वही 2013 के विधानसभा चुनाव में इस पंचायत से 105 वोटो पा कर भाजपा को संतोष करना पड़ा था। यहां कांग्रेस का वोंट 5 सौ से अधिक का रहा है।

खपरी की महिला भाजपा ज्वाइन के बाद

हिंडाडीह में 107 अब पूरा खपरी गांव भाजपा मे

कुछ दिन पूर्व ही सीपत मंडल के ग्राम हिंडाडीह में सरपंच सहित 107 कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया था। कांग्रेसियों ने इसके जवाब में खांडा के 86 लोगो को कांग्रेस प्रवेश कराया। अब खपरी गांव के पूरे लोग भाजपा में शामिल हो गए है। खपरी के भाजपा प्रवेश कार्यक्रम को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। आने वाले दिनों में कुछ और गांव को भाजपा ने टारगेट बनाया है अब देखना होगा इसके जवाब में कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...