राजनीति

मस्तूरी विधायक का बड़ा आरोप:- जनपद कार्यालय में लुटालूट मचा है… पानी पिलाने वाला चपरासी भी सरपंचों को लूटने में कोई कसर नही छोड़ रहा है – डॉ बांधी

डॉ बांधी ने हिंडाडीह में 20 लाख के पंचायत भवन का भूमिपूजन किया

सीपत (रियाज़ अशरफी)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप-नेता प्रतिपक्ष एवं मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिंडाडीह में बुधवार को 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन के निर्माण हेतु मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल,जनपद सदस्य गौरी अभिलेश यादव, एवं ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र लास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भूमि पूजन किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि गांव में पंचायत भवन के बन जाने से लोगों को सुविधा होगी तथा पंचायत के कार्यो की गतिविधि को संचालित करने में सहूलियत मिलेगी और गांव का विकास होगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की योजनाएं धरातल से गायब है। सरकार में बैठे लोगों की सोंच गांवों तक नही पहुंच रही है। यही कारण है कि ग्राम पंचायतों का सही तरह से विकास नही हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीपत दौरे पर कहा, मुख्यमंत्री जी जनता का दुख- दर्द जानने नही आये थे। वह तो यह देखने आए थे कि गौठान का काम कैसे चल रहा है। जबकि क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि अपनी परेशानी बताने उनसे मिलने की उम्मीद लगाए इंतेजार में बैठे रहे लेकिन उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मिलना जरूरी नही समझा।

डॉ बांधी ने कहा सन 2008 में आसपास के 23 गांव को मिलाकर सीपत साडा का गठन किया गया था। उसे ताकतवर बनाकर अस्तित्व में लाने को छोड़ मुख्यमंत्री ने सीपत और मस्तूरी को नगर पंचायत का दर्जा देकर वहां के लोगो को छोटा सा झुनझुना पकड़ा दिया है। जबकि गतौरा,लोहरसी जैसे बड़े गांव को उपेक्षा की गई । कुछ ऐसा ही हाल महाविद्यालय के घोषणा का है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से सीपत क्षेत्र के जेवरा,सोंठी या फिर खम्हरिया और मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम लोहरसी में शासकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की लेकिन किसी के राजनीति अदूरदर्शिता के कारण जिस गांव पचपेड़ी में पहले से एक कॉलेज संचालित है वही फिर से कॉलेज खोलने की घोषणा कर दिया। यह राजनीतिक सोंच समझ को दर्शाता है जिसे जनता देख रही है।

उप-नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है लगभग 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला किसी से छिपा नही है। उन्होंने कहा दूर मत जाइए मस्तूरी जनपद पंचायत कार्यालय को ही ले लिए वहां ऐसा लुटालूट मचा हुआ है कि पानी पिलाने वाला चपरासी भी सरपंचों को लूटने में कोई कमी नही कर रहा है।

मस्तूरी विधायक ने कहा विधानसभा क्षेत्र के 7 लाख जनता के लिए कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी बड़े ही परिश्रम के साथ हम लोगो की सेवा करते आ रहे है। सिर्फ इसी हिंडाडीह गांव को ले लीजिए यहां विधायक निधि से 42 लाख रुपये और जिला जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल के अथक प्रयास से लगभग 1 करोड़ का विकास कार्य हो गया है। हम इसी तरह आगे भी आप लोगो की सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन उप सरपंच रामजी बिंझवार व सतीश पाटनवार ने किया।

इस अवसर पर दिलेन्द्र कौशिल,राज्यवर्धन कौशिक, रामनाथ तिवारी,अभिलेश यादव,मन्नू सिंह,तामेश्वर सिंह कौशिक, बलराम पाटनवार, मदनलाल पाटनवार, जनपद सभापति अंजनी लक्ष्मी साहू, जनपद सभापति गोपी पटेल, उर्वीजेश कौशिक, हरिकेश गुप्ता, तुषार चंद्राकर, धन्ना कुंभकार, योगेश पटेल, सुरेश दास महंत,शिव यादव, देवेंद्र पाटनवार,कृष्णा यादव, रामनिहोर सुर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...