ED का महापौर को बुलावा: एजाज ढेबर पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर,अधिकारी कर रहे है पूछताछ,बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जमावड़ा..

रायपुर (रियाज़ अशरफी)। राजधानी के महापौर एजाज ढेबर को ED दफ्तर में बुलाया गया है। मंगलवार को ईडी समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे। मार्च के महीने में एजाज ढेबर के घर पर ED के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। चर्चा है कि कुछ सबूत ED के हाथ लगे इस बारे में महापौर से पूछताछ की जानी है। हालांकि महापौर पहले भी कह चुके हैं कि ED जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है।
महापौर एजाज ढेबर ने एक दिन पहले ही सोमवार को अपना जन्मदिन मनाया था, इसके बाद अब पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय गए हैं। भीतर एजाज ढेबर से पूछताछ जारी है। यह खबर मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जा पहुंचे। सभी बाहर मौजूद हैं, दफ्तर के अंदर अधिकारी महापौर एजाज ढेबर से पूछताछ कर रहे
रमजान के पवित्र महीने में ईडी ने मुझे नमाज पढ़ने नहीं दी – ढेबर
पिछली बार जब ED ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर पर छापा मारा तो उन्होने अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। ढेबर ने तब बताया था कि छत्तीसगढ़ के अंदर ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। IAS अधिकारी,जनप्रतिनिधि सभी के यहां कार्रवाई कि गई। मेरे यहां सुबह 6 बजे तड़के आए। ईडी ने कहा हमारे पास सर्च वारंट है। सर्च वारंट मेरे नाम से था लेकिन मेरे भाई के यहां सर्च किया गया। मेरे भाई के घर को तहस-नहस कर दिया गया I अगर ईडी के पास कुछ सबूत है, कुछ है तो उसे बताए, क्या इसलिए छापे पड़ रहे हैं, की कांग्रेस यहाँ मजबूत है। क्या इसलिए छापे पड़ रहे है की पूरे देश में भूपेश बघेल जी मजबूत नेता हैI ईडी ये शो करे के हमारे यहां कितना क्या मिला है। जबरदस्ती परेशान करने के लिए हमको समन सौपा जा रहा है। अब अगर ईडी ऐसा करेगी तो हम लोग स्पष्ट रूप से सड़क कि लडाई लड़ेंगे।