अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित…निबंध प्रतियोगिता में खम्हरिया के बहहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का दबदबा…?

(विद्यार्थीयों का चहुमुखी विकास ही विद्यालय का उद्देश्य: अहमद मोमिन)
सीपत (रियाज़ अशरफी)। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक सहित अन्य अतिथियों ने प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बता दें कि बिलासपुर जिला के विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को “छ.ग. लोककला एवं सांस्कृतिक परिभाषित करे” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे सीपत क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया स्थित बहहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने निबंध निबंध प्रतियोगिता में हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्तर के तीनों फार्मेट पर बाजी मारी है।
स्कूल के प्रबंध संचालक अहमद मोमिन ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन विभिन्न गतिविधियों को संपन्न कराने हेतु सदैव से तत्पर रहा है। विद्यार्थियों का चाहूंमुखी विकास ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। छ.ग. शासन के मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एवं सीपत ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने भी निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा क्षेत्र को गौरवान्वित करने पर शुभकामनाएं दी।

इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
निबंध प्रतियोगिता में हाई स्कूल स्तर पर बहहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरीया की छात्रा प्रथम स्थान पर कुमारी नेहा कैवर्त पिता सौखी लाल कैवर्त ग्राम कूकदा, द्वितीय कुमारी भूमिका मेरावी पिता एन.के. मेरावी ग्राम पिपरानार, तृतीय कु. राशि पटेल पिता मनोज पटेल ग्राम सोनडीह तथा हायर सेकेंडरी स्तर में प्रथम कुमारी राइमा मंडलोई पिता स्व. अशोक मंडलोई ग्राम खम्हरीया, द्वितीय कुमारी दिशा कैवर्त पिता शिवशंकर कैवर्त ग्राम खम्हरीया तथा तृतीय हलीमा कौशर पिता हैदर अली ग्राम खम्हरीया ने स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान करने के अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रभारी शिक्षक राजन दानिश एवं स्कूल के प्राचार्य बलराम यादव उपस्थित रहे।