कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था की मजबूती देने वाला बजट बताया…तो भाजपा प्रदेश के विकास में जरा भी ध्यान नही दिया गया….?

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया। सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट कहा। सरकार ने 1 लाख 12 हजार 708 करोड़ का बजट पेश करते हुए इसे आम जनता की तरक्की, खुशहाली और समृद्धि का बजट बताया है, तो वहीं बीजेपी ने इसे झुनझुना वाला बजट करार दिया है।

छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने छत्तीसगढ़ बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का पांचवा बजट लोगों के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर के बनाया गया है इस बजट में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक अधोसंरचना की मजबूत नींव रखी गई है l इसमें स्वास्थ्य शिक्षा सड़क रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है l बेरोजगारों, बुजुर्ग, महिलाओं के साथ साथ सभी क्षेत्रों में भूपेश बघेल की सरकार ने जनकल्याण कारी योजनाओं का मूर्त रूप प्रदान किया है. 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी करते हुए 10 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया।

जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने बजट को ठगने वाला बजट बताया और कहा पिछले 51 महीनों से प्रदेश की भूपेश सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता को ठग रही हैं, ठीक उसी तरह से आने वाले समय में लोगों को कैसे ठगा जाय कैसे बेवकूफ बनाएंगे इसका पूरा प्लान भूपेश बघेल ने बना रखा है,किन्तु छत्तीसगढ़ की जनता होशियार है सब समझ चुकी हैं इनके झांसे में आने वाले नहीं है. अब फिर से चुनावी वादा चालू कर दिया है.5 वर्षों में एक बेरोजगार का डेढ़ लाख रुपए बनता है ईमानदारी से डेढ़ लाख रुपया है प्रत्येक बेरोजगारों के खाते में सरकार डाले तब माना जाएगा कि भूपेश बघेल की सरकार ने सही बजट पेश किया है।

छ.ग.केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रंगे सूटकेस से छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट निकला है यह बजट सर्वहारा वर्ग के लोगों के जन आकांक्षाओं का बजट है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार रुपए करने और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार करने की घोषणा की मितानीनों को 2200 रुपए अतिरिक्त मानदेय देने और ग्राम पटेलों को 6500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा कीये 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 भत्ता, चित्रकांत श्रीवास ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई क्रांति की शुरुआत की है 101 नवीन आत्मानंद विद्यालय, 23 नवीन महाविद्यालय 36 शासकीय आईटीआई खोले जाने का बजट में प्रावधान किया है निराश्रित, बुजुर्गों, दिव्यांग एवं परित्यताओ तथा विधवाओं को निराश्रित पेंशन बढ़ाया है। मुख्यमंत्री जी ने केश शिल्प बोर्ड को नए सेटअप की मंजूरी दी है,इस तरह यह बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए भरोसेमंद बजट है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के ठा. शैलु छत्तीसगढ़िया ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को 22 वर्ष हो गये है और छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा मिले 15 वर्ष बीत गये है लेकिन छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई लिखाई, रोजगार,कामकाज का भाषा नही बनाया जा रहा है.शैलू ने कहा सरकार हम छत्तीसगढ़िया लोग ही बनाते है लेकिन हमारी मातृभाषा को खाली झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। इससे दुर्भाग्यपुर्ण क्या हो सकता है कि अपने आप को छत्तीसगढ़िया कहने वाली सरकार ने अपने इस कार्यकाल के अंतिम बजट में भी छत्तीसगढ़ी को लेकर कुछ भी घोषना नही किया है।