वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक शैलेश,चित्रकांत व राहुल….कहा विद्या एक ऐसी पूंजी है जिसे कभी कोई चुरा नहीं सकता…

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। अय्यूब खान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचखण्डा में मंगलवार को वार्षिक उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय,विशिष्ट अतिथि के रूप में छ.ग.केश शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास,जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शिक्षाविद शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व छायाचित्र में माल्यार्पण के बाद की गई।

विधायक शैलेश पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या एक ऐसी पूंजी है जिसे कभी भी हमसे कोई चुरा नहीं सकता हम सबको शिक्षा को एक आधार मानकर निरंतर आगे बढ़ना होगा तभी सफलता हमारे कदम में होगी।

छ.ग.केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में बच्चों को इस तरह शिक्षा देना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है सन 2004 से स्थापित इस विद्यालय का कार्यकाल अनेकों उपलब्धियों भरा रहा है। यहां के छात्र-छात्राएं लगातार विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने कहा शिक्षा के महत्व को समझ कर अपने जीवन को उज्जवल बनाएं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही सबसे सर्वोच्च और अच्छा जीवन है छल कपट से दूर इसकी अपनी एक अलग दुनिया है लेकिन बच्चों को अपने से समय का सदुपयोग करने सीखना होगा। जीवन मे कुछ हासिल करना है तो महापुरुषों संस्कारों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा।

इससे पहले स्कूल के प्रबंध संचालक इदरीश खान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद साहिल किया।
वार्षिकोत्सव में अतिथि के रूप में मचखण्डा सरपंच मनबोध साहू,करडी सरपंच मिथुन राजेंद्र वर्मा, बसहा सरपंच बृजेश साहू,शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय के प्रोफेसर सत्रुहन धृतलहरे, दीक्षा पब्लिक स्कूल बसहा के प्रचार्य वैशाली श्रीवास, आशा निकेतन पब्लिक स्कूल के संचालक देवेश शर्मा भी शामिल रहे।

इस अवसर पर अय्यूब खान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जीआर पुलस्त,शेख हिमयतुल्ला विनोद साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे..