राजनीति

चुनावी दंगल: मस्तूरी के चुनावी मैदान में पांचवी पारी खेल रहे डॉ. बांधी की जीत सुनिश्चित, जीत का चौका लगाने राजनीति के पिच की दहलीज़ पर भाजपा प्रत्याशी.…@

(रियाज़ अशरफी) मस्तूरी विधानसभा के राजनीतिक मैदान में भाजपा के अनुसूचित जाति वर्ग के एजुकेटेड कद्दावर नेता मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी पांचवी बार भाजपा के टिकट पर चुनावी पिच में जीत का चौका लगाने को तैयार है। यहां का समीकरण भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नज़र आ रहा है।

Dr.krishnamurti bandhi

बताते चलें कि 2003 का विधानसभा चुनाव बड़ा रोचक था यहाँ से भाजपा के सिटिंग विधायक मदन सिंह डहरिया ने जोगी के शासनकाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया था। कांग्रेस ने मदन सिंह डहरिया टिकट दी थी। डहरिया को हराकर डॉ. बांधी विधायक पहली बार विधायक बने और फिर डॉ. रमन के कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री भी बने। 2008 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार मदन सिंह डहरिया और डॉ. बांधी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें भाजपा के डॉ. बांधी को फिर से दूसरी बार मस्तूरी विधानसभा में चुनाव में जीत मिली। दूसरी पारी में उन्हें राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। लेकिन 2013 के चुनाव में तीसरी बार भाजपा से डॉ. बांधी मैदान में थे। सत्ताविरोधी लहर इस कदर फैली कि यह सीट भाजपा से छीनकर कांग्रेस से पहली बार चुनाव लड़ रहे। लोक गायक दिलीप लहरिया की झोली में चली गई। 2018 में डॉ कृष्णमूर्ति बांधी चौथी बार भाजपा के प्रत्याशी थे। और सिटिंग एमएलए दूसरी बार कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीप लहरिया के बीच मुकाबला था इस चुनाव में लहरिया कुछ मतों के साथ तीसरे स्थान पर थे। 14 हजार से अधिक मतों से जीतकर तीसरी बार डॉ. बांधी मस्तूरी के विधायक बन गए लेकिन राज्य में उनकी सरकार नही बनी।

इस वर्ष के चुनाव में भाजपा से डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी पांचवी बार चुनाव के दंगल में है। डॉ. बांधी की खासियत यह है कि चुनाव में जीत अर्जितकर आगामी चुनाव की तैयारी में लग जाते है। उनकी गिनती प्रदेश के सबसे सक्रिय विधायकों की गिनती में आती है। डॉ. बांधी को जिस तरह से चुनाव प्रचार के दौरान गांव-गांव में स्नेह और आशीर्वाद के साथ समर्थन मिल रहा है। हर जगह स्थानीय लोग उनकी चुनावी यात्रा का स्वागत कर रहे हैं, यह साफ संकेत है कि राजनीति की चुनावी पिच में पांचवी पारी खेल रहे डॉ. बांधी निश्चित ही जीत का चौका लगाने के कगार पर हैं।

…..क्यों लोगो की पहली पसंद है डॉ. बांधी

विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने सरकार नही रहने के बावजूद अपने इस विधायकी कार्यकाल के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की राशि लाकर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर को बदलने का किया है। प्रत्येक गांव में विपरीत परिस्थिति में भी विकास कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने प्रयास किया है। उन्होंने अपने इस कार्यकाल में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम में 17 करोड़ के विकास कार्य, शहरों से गांवों को जोड़ने वाली खराब सड़को को सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की राशि 35 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य, विधायक मद, अनुसूचित जनजाति मद से भी मस्तूरी विधानसभा के 95 प्रतिशत पंचायतों में विकास के लिए राशि देकर वहां की व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया है। डॉ बांधी ने अपने कार्यकर्ता, ग्राम विकास समिति,युवाओं व महिलाओं की टीम और जनप्रतिनिधियो के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में व पर्यावण को संरक्षित करने पौधारोपण का काम किया है। सभी समाज को एक नज़र दे देखकर समाजिक समरसता का संदेश देते हुए समाज के अनुकूल कार्य रहा है। यही कारण है कि डॉ. बांधी लोगो की पहली पसंद बने हुए है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...