राजनीति

सीपत भाजपा मंडल में संकल्प से सिद्धि कार्यशाला का आयोजन, मंडल स्तर पर होंगे कई जागरूकता कार्यक्रम

कशिश न्यूज़| सीपत

भाजपा सीपत मंडल द्वारा स्थानीय विश्राम गृह में सोमवार को संकल्प से सिद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला से कार्यशाला प्रभारी अवधेश अग्रवाल के अलावा प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति सदस्य दिलेन्द्र कौशिल, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सतीश पाटनवार ने और आभार व्यक्त महामंत्री हरिकेश गुप्ता ने किया।

कार्यशाला में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को विकास और संकल्प की सिद्धि बताया। अवधेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत 11 वर्षों में मोदी जी ने जो संकल्प चुनाव पूर्व लिया था, उसे उन्होंने पूरा किया है। चाहे राम मंदिर निर्माण हो, तीन तलाक का मुद्दा हो या देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, हर क्षेत्र में देश ने उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। पहले भारत को मांगने वाला देश माना जाता था, आज हम देने वाले देश के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में मंडल स्तर पर चौपालों के माध्यम से केंद्र की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। गांवों में आज भी लोग प्रधानमंत्री आवास को इंदिरा आवास कहते हैं, उन्हें समझाकर शब्दो बदलने की आवश्यकता है।

दिलेन्द्र कौशिल ने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश ने कई ऐतिहासिक फैसलों का गवाह बना है। अनुच्छेद 370 की समाप्ति, कोविड महामारी से जंग और अर्थव्यवस्था में भारत का तीसरा स्थान प्राप्त करना इनमें प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि पहले आतंकी हमलों के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन आज हमारी बेटियां दुश्मनों के घर में घुसकर उनका सफाया कर रही हैं। उन्होंने कहा मोदी के सपना 2047 तक भारत को शीर्ष पर पहुंचाने का संकल्प को हम सबको मिलकर पूरा करना है।

चंद्रप्रकाश सूर्या ने अपने वक्तव्य में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आम जन को उनसे जोड़ने की अपील की। दीपक शर्मा ने प्रदेश व जिला संगठन से मिले कार्यक्रम के विषय मे विस्तार से बताया।

कार्यशाला में पानी की बर्बादी रोकने जोर दिया

कार्यशाला में केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित लोगों की वीडियोग्राफी कर जागरूकता अभियान चलाने, चाइनीज उत्पादों की जगह स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने और जल संकट को देखते हुए जल संरक्षण पर विशेष जोर देने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री हरिकेश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, रविश गुप्ता,उपाध्यक्ष अभिलेष यादव, नूरी कौशिक, नागेश्वर सिंह, रविश गुप्ता, तामेश्वर सिंह कौशिक, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, बलराम पाटनवार, रामू कौशिक, रामनिहोर सूर्यवंशी, रामनगिरी गोस्वामी, शिव साहू,कुलेशर पाटनवार,रामकुमार कुम्भकार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...