राजनीति

अब..आज नही..कल शहर आयेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री..चौक चैराहों में भव्य स्वागत की तैयारी,राम मंदिर सभागृह में होगा अभिनंदन…@

@ रियाज़ अशरफी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए गए हैं। दिल्ली से लौटने के बाद रविवार को बिलासपुर आने वाले थे। लेकिन प्रदेश कार्यालय में रविवार को विधायक दल की बैठक होने के चलते अब वे 17 जून सोमवार की दोपहर 2.00 बजे बिलासपुर पहुंच रहे हैं केंद्रीय राज्य मंत्री के नए दायित्व मिलने के बाद तोखन साहू के प्रथम आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा बिलासपुर के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों ने उनके प्रथम नगर आगमन पर जगह-जगह स्वागत और अभिनन्दन की जोर-शोर से तैयारी कर रहे है।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का सम्मान करते जिला भाजपा मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा

जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का पूर्व में 16 जून को बिलासपुर नगर आगमन का कार्यक्रम सुनिश्चित था। किंतु प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक होने की वजह से कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए एक दिन बाद 17 जून की तिथि निर्धारित की गई है। कुमावत ने जानकारी दी की तोखन साहू सोमवार को दोपहर 2.00 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुचेंगे। जहां भाजपा के  पदाधिकारि,कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात तितली चौक, तार बहार चौक, सी एम डी कॉलेज चौक लिंक रोड, श्रीकांत वर्मा मार्ग चौक लिंक रोड, अग्रसेन चौक,सत्यम चौक, अम्बेडकर चौक,राजेन्द्र नगर चौक (विधायक आवास अमर अग्रवाल) होते हुए नेहरू चौक सहित प्रमुख मार्गों में उनका स्वागत किया जाएगा, लोकसभा बिलासपुर जिसमे बिलासपुर सहित मुंगेली जिला के प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तिलक नगर स्थित श्रीराम मंदिर सभागृह में केंद्रीय राज्य मंत्री साहू का अभिनन्दन करेंगे।

इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल,धर्मजीत सिंह,सुशांत शुक्ला, भूपेन्द्र सवन्नी, रजनीश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित रहेंगे।

जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बिलासपुर जिला अंतर्गत जिला और मंडलों के सभी भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्यों को स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित होने अपील की है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...