राजनीति

भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में किसान चौपाल आयोजन को सफल बनाने सहित कई मुद्दों हुई चर्चा

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सोहेल आलम)|
प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर 22 से 30 जून तक पूरे प्रदेश में किसान चौपाल का आयोजन किया जाना है। संगठन के लोग प्रत्येक धान मंडी में किसान चौपाल के माध्यम से किसानों के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों व राज्य सरकार की नाकामियों गिनाएंगे। इसी तारतम्य में आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय परिसर में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष तिवारी की उपस्थिति में बैठक की गई ।

मुख्य वक्ता बृजलाल सिंह राठौर ने किसान चौपाल के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल व केंद्र की मोदी सरकार के इन 9 वर्षों में किसानों के हित में लिए गए निर्णय और योजनाओं में तथा वर्तमान की भूपेश सरकार के लूट, भ्रष्टाचार व नाकामियों के बीच का अंतर स्पष्ट दिख रहा है ।

इससे पहले किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल ने प्रारंभिक उद्बोधन देते हुए पूर्व के क्रियाकलापों का वृत्त रखा, जिसके बाद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष तिवारी ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से किसान चौपाल को सफलता पूर्वक पूर्ण करने अपील की।

इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता रज्जे अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह धीरज, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप मंजू जयसवाल, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश नामदेव, द्वारिका सोनी, संदीप सिंघई, बालकृष्ण अग्रवाल, कुबेर प्रसाद तिवारी, क्रांति दुबे, सचिन जैन, कैलाश राठौर, रामनरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष लूसन राठौर, पवन पैकरा, अजय तिवारी, देव राजपूत, मिथलेश साहू, यशवंत आर्मो, लूसन राठौर, सूर्यकांत सिंह, रमा राठौर, उमा कोशले, कबीर मिश्रा, अशोक राठौर, संतलाल सोनी, गोलू राठौर, सतीश आर्मो, राजकुमार राठौर, आशुतोष प्रताप मिश्रा, अविनाश जयसवाल, राशिद अली, सीताराम राठौर, विजय केवट, शोभनाथ राठौर, उत्तम सिंह पैकरा, पूरन धुर्वे, देवशरण, वीरेंद्र विश्वकर्मा, दिनेंद्र शुक्ला, केशव, जगदीश सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...