कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन सिम्स ऑडिटोरियम में बुधवार को,सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली

सीपत (रियाज़ अशरफी)|बिलासपुर के सिम्स मेडिकल ऑडिटोरियम में 7 जून बुधवार को आयोजित होने वाले कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने और उसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक स्थानीय विश्रामगृह में ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र धीवर की अध्यक्षता में आहूत की गई।

बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छ.ग.शासन में मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों में कांग्रेस पार्टी द्वारा संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संगठन के सह प्रभारी सहित वरिष्ठ मंत्री व संगठन प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधित टिप्स देंगे। इस सम्मेलन में पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला प्रभारी, पीसीसी पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ, संगठन, प्रदेश एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सभापति, जनपद सदस्य, निगम,मंडल, आयोग के अध्यक्ष, सदस्य,मंडी अध्यक्ष,सदस्य एवं सहकारी समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारी को ही प्रवेश मिलेगा।

बैठक को पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, छ.ग. केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस के संभाग स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों के विषय मे प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस सहकारिता विभाग के अध्यक्ष दुबे सिंह कश्यप,वरिष्ठ नेता मनोज खरे, कमल डहरिया, किसान कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, प्रमिलदास मानिकपुरी, मेघनाथ खांडेकर, गिरजाशंकर जौहर, ईश्वर पाटनवार,राजू सूर्यवंशी,सुकृता खुटे, रामेश्वर धीवर, वीरेंद्र लैहर्षण,वीरेंद्र सूर्या,कीर्तन सिंह मरावी, टीकाराम श्रीवास, नंदकुमार साहू ,हेमंत जायसवाल, जानू टंडन, परशराम कैवर्त,लक्ष्मी साहू बजरंग जायसवाल एवं लक्ष्मी, यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।