सीपत में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर भाजपा का तिरंगा यात्रा, तैयारी तेज, 10 से 14 अगस्त तक होंगे विविध कार्यक्रम…@

कशिश न्यूज| सीपत
पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के लगभग 22 ठिकानों को ध्वस्त कर भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता के उपरांत पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की भावना चरम पर है। इसी क्रम में भाजपा सीपत मंडल की ओर से आगामी स्वतंत्रता दिवस को केवल आज़ादी का पर्व ही नहीं, बल्कि शौर्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को स्थानीय विश्रामगृह में बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम के विषय वक्ता जिला भाजपा मंत्री प्रणव शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बताया कि 10 से 14 अगस्त तक मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भाजयुमो और महिला मोर्चा की प्रमुख भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाएगा, उन्होंने 15 अगस्त की शाम को तिरंगे को सम्मानपूर्वक उतारने की अपील की गई है। जिला भाजपा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम, युद्ध स्मारकों और शहीद स्थलों के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। शहीदों के परिजनों का सम्मान और सीमा चौकियों का दौरा कर सैनिकों को सम्मानित करने का भी पार्टी ने कार्यक्रम तय किया गया है। साथ ही
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप मनाया जाएगा इस अवसर पर मौन जुलूस और बैठकें आयोजित होंगी।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष नागेश्वरी साहू ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सेना के शौर्य और भारत की एकजुटता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा,हमारा यह विजयोत्सव आतंक हेडक्वार्टर को मिटाने का है, सिंदूर की सौगंध पूरी करने का है।जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि भाजपा के शिर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे देश में यह कार्यक्रम जनभागीदारी और देशभक्ति के साथ मनाए जाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि सीपत मण्डल व जयरामनगर गतौरा मण्डल मिलकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला जा सकता है।

बैठक का सफल संचालन महामंत्री हरिकेश गुप्ता ने किया और स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने और आभार व्यक्त मंडल उपाध्यक्ष अभिलेष यादव ने किया।बैठक वरिष्ठ नेता शिव साहू, जनपद सदस्य देवेश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष कल्याणी साहू, किरण पाटले, नागेश्वर सिंह, रामनगिरी गोस्वामी, उर्वीजेश कौशिक, बसंत साहू, मूलचंद पटेल, ढोलाराम कैवर्त, कुलेश्वर पाटनवार, देव कुमार साहू, नारायण साहू, ललित यादव, सुभम यादव, लालू साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।