राजनीति

भाजपा ने आपातकाल को बताया काला अध्याय, लोकतंत्र सेनानी हुए सम्मानित

कांग्रेस ने लोकतंत्र को किया कलंकित: तोखन साहू

काशिश न्यूज| बिलासपुर

25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को भारतीय जनता पार्टी ने “लोकतंत्र का काला अध्याय” करार देते हुए मंगलवार को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों को शॉल, श्रीफल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच से भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और आपातकाल के दौर की भयावहता को याद किया।

कॉलेज छात्रों और प्रबुद्धजनों ने लिया हिस्सा सेमिनार में बड़ी संख्या में कॉलेज विद्यार्थी और समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर उस दौर की घटनाओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें गिरफ्तारी, प्रेस सेंसरशिप, न्यायपालिका के अधिकारों की कटौती और संविधान संशोधनों की जानकारी दी गई।

तोखन साहू बोले – लोकतंत्र पर गहरा घाव था आपातकाल

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने के लिए आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र पर गहरा घाव किया। उन्होंने कहा कि उस दौरान मौलिक अधिकारों को कुचला गया, प्रेस की स्वतंत्रता को छीन लिया गया और संविधान के साथ खिलवाड़ हुआ।

धरमलाल कौशिक का तंज – कांग्रेस आज भी उसी मानसिकता में जी रही

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस आज भी आपातकाल वाली मानसिकता से बाहर नहीं आई है। जब सत्ता में होती है तो विपक्ष की सरकारों को गिराती है, और जब विपक्ष में होती है तो संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करती है।

धर्मजीत सिंह का आरोप – कांग्रेस में लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार तक सीमित हो गई है। वहां लोकतंत्र की कोई जगह नहीं, केवल वंशवाद की राजनीति चलती है। उन्होंने इसे “अघोषित आपातकाल” की संज्ञा दी।

सम्मानित हुए लोकतंत्र सेनानी

इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी दत्तात्रेय त्रिपुरवार, हरिशंकर दुबे, अर्जुन तीर्थनी, सुनील पुराणिक, विजयधर दीवान सहित अन्य को शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। त्रिपुरवार ने मंच से उस समय की अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि वह दौर देश के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था।

प्रस्तावना व मंच संचालन

कार्यक्रम की प्रस्तावना भाजपा जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने रखी, जबकि मंच संचालन प्रणव शर्मा समदरिया ने किया।

ये रहे प्रमुख अतिथि

कार्यक्रम में पूर्व छ.ग.महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय,जिला भाजपा शहर अध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,जिला भाजयुमो अध्यक्ष  निखिल केसरवानी, शंकर दयाल शुक्ला, रीना झा, मणि दास, रूपाली गुप्ता, अंकुर सिंह, बबीता ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...