राजनीति

केंद्रीय बजट पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग सूर…आइए जानते है बजट को लेकर किसने क्या कहा….

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)।देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट है. केंद्र के इस बजट पर भाजपा,कांग्रेस के नेताओं ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.आइए जानते हैं कि सरकार के इस बजट पर किसने क्या कहा।

मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी

छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष एवं मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने बजट को बेहद शानदार बताया. उन्होंने कहा भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा केंद्रीय बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। आम जनता हो, किसान हो,युवा हो या फिर महिला. हर वर्ग के लिए यह बजट कल्याणकारी है।

विधायक डॉ बांधी ने कहा “वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान,नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. निःसंदेह,यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. बजट में मध्यम वर्ग, किसानों और गरीबों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं हैं। वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए। जिसमें टैक्स कटौती समेत महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी गई। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले ये सीमा 5 लाख रूपये तक थी। अभी सालाना 5 लाख तक की आय पर लोग कोई आय टैक्स नहीं देते। इस स्तर को न्यू टैक्स रिज़ीम में 7 लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है। साल 2020 में पर्सनल टैक्स रिज़ीम में छह दरें जो दी गई थीं, इसे घटा कर पांच स्तर तक किया जाएगा।

छ.ग. पीसीसी उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी ने जनता को निराश करने वाला बजट बताया. डॉ जायसी ने कहा कि मोदी सरकार का 9वां बजट देश की जनता को निराश करने वाला है। इस बजट में आम आदमी को राहत देने वाला कुछ भी नहीं है। केंद्र सरकार ने ज्यादा कमाई वालो के लिये बजट बनाया है। गरीबो को ध्यान में नही रखा गया है. बजट में आकंड़ो की बाजीगरी और झूठ का पुलिंदा है। आयकर में छूट का दायरा भी भ्रामक है 5 लाख से 7 लाख बढ़ाने पर जो तमाम तरीके निवेश की छूट पर होते थे जीवन बीमा, हेल्थ इंश्योरेंश, गृह ऋण की छूट को भी इसमें बाहर कर दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बजट पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा की महंगाई कम करने के लिये कुछ नहीं है, 2 करोड़ रोजगार कैसे आयेगा? किसानों की आय कैसे बढ़ेगी. डीजल पेट्रोल पर एक्साईस कम करने कुछ भी नहीं किया। रसोई गैस की रेट कम नहीं होगी। यह बजट भ्रम फैलाने वाला तथा ठगने वाला है बजट से देश के लोगो को कोई फायदा नही होगा। रोजगार मूलक कार्य मनरेगा के बजट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। ऐसे में गरीबी कैसे कम होगी? डॉ जायसी ने कहा कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह मोदी सरकार की बहुत निराशाजनक बजट है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...