बिलासपुर

जिला पंचायत सभापति राहुल के प्रयास से 4 गांवों में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन… शासन से 1 करोड़ 14 लाख स्वीकृत…सोनवानी ने सीएम और डिप्टी सीएम का जताया आभार

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)| जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी के प्रयास से सीपत क्षेत्र के चार ग्राम पंचायतों में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा। इसके लिए शासन से 1 करोड़ 14 लाख 4 हजार की स्वीकृति मिली है। इन पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से वहां के लोगो को प्राथमिक उपचार के लिए दूर जाना नही पड़ेगा गांव में ही प्राथमिक चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी।

राहुल सोनवानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही है। अब प्रदेश भर के बड़े गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने के उद्देश्य से भवन का निर्माण कराए जाने के लिए राशि की स्वीकृति दी जा रही है इसी तारतम्य में प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत एरमसाही, गतौरा, नरगोड़ा एवं मेरे गृह ग्राम दर्राभांठा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 1 करोड़ 14 लाख की राशि स्वीकृति प्रदान की है।

जिला पंचायत सभापति ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर यह सभी गांव बहुत बड़े है इसलिए इन पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार अत्यंत ही आवश्यक था और राज्य सरकार ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण के लिए राशि प्रदान की है। मस्तूरी विधानसभा के इन पंचायतों में निश्चित ही नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ सेटअप जारी किया जाएगा। इससे ग्रामवासियों को सरलता के साथ अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का प्राथमिक इलाज गांव के ही उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर करा सकेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से सरलता सुगमता के साथ संचालित हो और मस्तूरी विधानसभा के सीपत क्षेत्र में उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालित होने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...