पानी की मांग को लेकर खाली बर्तन बजाते एसडीएम के पास पहुंची खांडा की महिलाएं… विधायक ने कहा भेंट-मुलाकात एक प्रायोजित कार्यक्रम सीएम चाहते तो समस्या का त्वरित निदान हो जाता…@

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)।पेयजल की गंभीर समस्या से परेशान खांडा की महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में सीपत तहसील कार्यालय पहुंचे और खाली बर्तन बजाते हुए परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध में शामिल क्षेत्रीय विधायक ने मस्तूरी एसडीएम को तीन सूत्रीय आवेदन पत्र सौंपते हुए, तत्काल सभी समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।
बता दें कि सीपत तहसील के ग्राम पंचायत खांडा के रहवासी पिछले लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे है। वहां के लोग समय-समय पर सरपंच से लेकर उच्च अधिकारियों तक पानी की इस भीषण समस्या से निजात दिलाने मांग करते रहे है। लेकिन सरपंच और अधिकारी है कि कुंभकरणीय नींद में हैं उनकी मांगो पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। गांव में पेयजल की समस्या दिन प्रति दिन और भी गहराते जा रहा है।
इसी समस्या को लेकर गुरुवार को खांडा और उसलापुर की महिलाएं बड़ी संख्या में खाली बर्तन बजाते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी के नेतृत्व में सीपत तहसील कार्यालय पहुंची और वहां पानी दो,पानी दो की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की, उस वक्त मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा का तहसील कार्यालय में कैंप कोर्ट चल रहा था, सीपत में गुरुवार को उनके कोर्ट का पहला दिन था। विधायक डॉ बांधी ने एसडीएम महेश शर्मा को पेयजल समस्या,मनरेगा मामला तथा स्कूल परिसर के खेल मैदान में कब्जे की शिकायत का पत्र सौंपते हुए इन सभी मामलों को तत्काल हल करने मांग की जिस पर एसडीएम ने सभी लोगो से जल्द से जल्द इन शिकायत और समस्याओं को दूर करने की बात कही।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दिलेन्द्र कौशिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, महामंत्री द्वय रामनाथ तिवारी, अभिलेश यादव, तामेश्वर सिंह कौशिक, बांके बिहारी गुप्ता, सतीश पाटनवार हरिकेश गुप्ता, हरिश्चंद्र श्रीवास, यूके कौशिक,अरुण मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
विधायक डॉ बांधी ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को प्रायोजित बताया
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप- नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को प्रायोजित बताया और कहा कि मुख्यमंत्री जी पहली बार लोगों की समस्याएं सुनने सीपत आये थे। लेकिन अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में इन तथ्यों को रखने भी नहीं दिया,अगर कहने दिया गया होता तो आज ग्राम खांडा और उसलापुर की ये महिलाएं पीने के पानी की समस्या और मांग को लेकर एसडीएम के पास नही आते, मुख्यमंत्री जी इनकी बातों को सुन लेते तो शायद मौके पर ही त्वरित निदान हो सकता था। लेकिन भेंट मुलाकात एक प्रायोजित कार्यक्रम जैसा रहा है। डॉ. बांधी ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा “केवल हमको जो पसंद है वही बात करेंगे, अगर कोई दिन को रात कहे तो रात कहेंगे”। डॉ बांधी ने कहा ऐसी भावनाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगो से बात हलवाया गया है। यही कारण है कि जनता को उस कार्यक्रम से फायदा नहीं मिली है, उन्होंने कहा हम मांगों को लेकर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत हुए हैं कम से कम एसडीएम साहब समस्याओं का निराकरण करने पहल करेंगे।

कोलवाशरी के पानी टैंकर से बुझती है ग्रामीणों की प्यास
सीपत के आसपास पेयजल की बड़ी समस्या है यह समस्या गर्मी के दिनों में और भी बढ़ जाती है। ग्राम खांडा, हिंडाडीह सही आसपास के कुछ गांव में हिन्द एनर्जी एंड कोल बिनीफिकेशन कोलवाशरी के प्रबंधन द्वारा सालों से टैंकर के माध्यम से रोजना शाम को आसपास के गांवों में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। इसी पानी से ग्रामीण अपनी प्यास बुझाते आ रहे है