बिलासपुर

प्रांत प्रमुख ने कहा संघ शिक्षा वर्ग अनुशासन की एक पाठशाला है.यहां से एक अच्छे कार्यकर्ता का निर्माण होता है

सीपत में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय परिचय वर्ग का समापन

सीपत (रियाज़ अशरफी)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय परिचय वर्ग का समापन शुक्रवार को हुआ। सीपत के सामुदायिक भवन में 3 से 9 जून तक सुबह 5:30 बजे से 8 बजे तक आयोजित इस परिचय वर्ग में संघ के कार्य,उद्देश्य,योजनाएं रीति नीति सहित कई विषयों पर लोगों को प्रशिक्षित किया गया। वर्ग के समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में विभाग माननीय संघ चालक डॉ. विनोद तिवारी और चर्चा सत्र के प्रमुख विभाग प्रचारक गणेश राम साहू थे। वंदेमातरम व भारतमाता की जयघोष के बाद रोजना वर्ग की शुरुआत होती थी।

सुबह चर्चा सत्र के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में समग्र ग्राम विकास के प्रांत प्रमुख देवेंद्र वर्मा व बृजेन्द्र शुक्ला शामिल हुए। उन्होंने कहा कि संघ शिक्षा वर्ग अनुशासन की पाठशाला है. यहां से एक अच्छे कार्यकर्ता का निर्माण होता है। प्रशिक्षण वर्ग में अपनी संपूर्ण क्षमताओं शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक एवं व्यावहारिक क्षमता का विकास करने के अलावा विवेकशील बनाने के साथ अनुभूति दिलाने वाला भी होता है।

परिचय वर्ग उद्घाटन के दौरान विभाग कार्यवाह गोवर्धन देवांगन ने भगवा ध्वज की इतिहास के बारे में जानकारी दी व संघ की स्थापना के उद्देश्य के बारे में लोगो को बताया और कहा कि संघ किस प्रकार एक छोटे वृक्ष से विशाल वट की तरह विकसित हुआ है। उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार जी के जन्म व उनके समर्पण के भाव के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। आगे कहा कि संघ को समझने और जानने के लिए संस्थापक डॉ. केशव राव व बलिराम हेडगेवार के जीवन को अवश्य पढ़ना चाहिए। जिला कार्यवाह रोहित भैना ने भी संघ के महत्व बताए।

प्रतिदिन प्रथम सत्र में शाखा द्वितीय सत्र में विभिन्न प्रकार के योगासान तृतीय सत्र में दंड चालन व पथ संचलन की शिक्षा दी गई। उसके बाद चतुर्थ सत्र में समता की जानकारी दी गई। पंचम सत्र में खेल के माध्यम से शरीर फुर्तीला कैसे बनाए इसके लिए विभिन्न खेल सिखाए गए। प्रतिदिन चर्चा सत्र में वर्तमान समय मे समाज में घट रही घटनाओ सहित अलग-अलग विषयों के बारे में बताया गया। इसके बाद रोजना बौद्धिक सत्र आरंभ किया जाता था। वर्ग का संचालन देवेंद्र सिंह क्षत्री करते थे। संघ प्रवेश वर्ग का लाभ लेने प्रतिदिन व्यवसायी, किसान सहित क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...