बिलासपुर

थाना परिसर में लगेगा जन दर्शन शिविर: 72 गांवों के लोग रख सकेंगे अपनी शिकायतें, जुहली की बहादुर महिलाएं बनेंगी ‘महिला कमांडो’ एसएसपी करेंगे सम्मानित

आयोजन जनसंवाद और समाज सुधार का अनूठा संगम साबित होगा

कशिश न्यूज | बिलासपुर

थाना स्तर पर पुलिस और आम जनता के बीच सीधे संवाद और त्वरित समाधान की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए सीपत थाना परिसर में सोमवार को ‘शिकायत एवं निवारण शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस जनदर्शन शिविर में थाना क्षेत्र के 72 गांवों से नागरिक पहुंचकर अपनी समस्याएं खुलकर पुलिस के सामने रख सकेंगे।

एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह

थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पहली बार इस तरह का शिविर सीपत थाना में आयोजित हो रहा है, जिसमें आम लोगों से सीधे आवेदन लेकर मौके पर ही निराकरण की कोशिश की जाएगी। इसके लिए अलग से काउंटर भी लगाया जाएगा, जहां पर शिकायती आवेदन दे सकेंगे साथ ही तुरंत संबंधित बिट प्रभारी और विवेचकों के समक्ष प्रस्तुत कर कार्रवाई की जाएगी।

एडिशनल एसपी अर्चना झा

शिविर में एसएसपी रजनेश सिंह, एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अर्चना झा एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल स्वयं मौजूद रहेंगे और फरियादियों से सीधे संवाद कर समस्याओं को समझेंगे। निश्चित ही यह आयोजन केवल पुलिस की जवाबदेही का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज और कानून के बीच भरोसे की एक नई शुरुआत भी होगा।

लंबित मामलों का होगा त्वरित निपटारा

शिविर के दौरान पुराने शिकायतों, अपराध व मार्ग से जुड़े प्रकरणों और आपसी पारिवारिक विवादों का समाधान शिविर स्थल पर ही करने की कोशिश की जाएगी। साथ ही कई मामलों में काउंसलिंग के जरिए समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।

सीएसपी सिद्धार्थ बघेल

जुहली की महिलाएं बनेंगी ‘महिला कमांडो’

कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में वनांचल ग्राम जुहली की उन साहसी महिलाओं को ‘महिला कमांडो’ का दर्जा देकर सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने बीते चार वर्षों से गांव में पूर्ण शराबबंदी को सफलतापूर्वक लागू कर एक सामाजिक आंदोलन की शक्ल दी है।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी

इन महिलाओं को आई कार्ड, डंडा और सिटी प्रदान कर अधिकारिक मान्यता दी जाएगी। एसएसपी रजनेश सिंह स्वयं इन्हें सम्मानित करेंगे। महिला कमांडो की यह टीम न सिर्फ जुहली में शराबबंदी की प्रहरी बनी है, बल्कि उनके प्रयासों से आसपास के गांवों में भी जागरूकता का माहौल बना है।
थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के मार्गदर्शन में इस आंदोलन ने एक सशक्त सामाजिक उदाहरण पेश किया है, जिसकी अब जिले भर में चर्चा हो रही है।

महिला सशक्तिकरण और जनसंवाद का अनोखा संगम

यह शिविर एक तरफ जहां आम लोगों को न्याय की तत्कालिक सुनवाई का मंच देगा, वहीं दूसरी ओर महिला सशक्तिकरण की भी मिसाल बनेगा। जुहली की महिलाएं समाज में बदलाव की प्रेरणा के रूप में उभर रही हैं और अब ‘महिला कमांडो’ की पहचान के साथ वे गांव-गांव नशामुक्ति की अलख जगाएंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
पुश्तैनी ज़मीन पर जबरिया कब्ज़ा और फर्जी बिक्री, अब कोलवाशरी के खिलाफ़ और भड़का जन आक्रोश.. @ खूंटाघाट से मस्तूरी तक नहर मार्ग जर्जर… बच्चों की जिंदगी दांव पर, सरकार बदलते ही अधर में लटक गई सड़क... बीमार सुजान को मिला "सुकून का तोहफ़ा", इंसानियत की मिसाल बनी सीपत पुलिस,घर के आसपास डीजे पर रोक...@ करंट के चपेट में आकर 13 साल के आदित्य की मौत, पिता घायल गांव में मातम, बिजली विभाग पर लापरवाही का आर... भारी विरोध के बीच जनसुनवाई औपचारिकताएं पूरी, ग्रामीण बोले, विकास के नाम पर परोसा जा रहा प्रदूषण नही ... कोलवाशरी के खिलाफ खैरा में आज जनसुनवाई, गुस्साए ग्रामीणों की हुंकार,स्वच्छ हवा और पानी चाहिए, कोल की... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की जनहित याचिका खारिज की,कहा व्यक्तिगत स्वार्थ ... विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत के छात्र-छात्रा का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चय... भीख माँगती मासूम बनी विद्यार्थीनी, सीपत में नायब तहसीलदार व भाजपा नेताओं की पहल से रिया को मिला शिक्... कोलवाशरी प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजेन्द्र धीवर के नेतृत्व में कलेक्टर को स...