बिलासपुर

अब बिलासपुर के नेहरू चौक से नहीं गुजरेंगी बसें, नया रूट चार्ट जारी – इस दिन से लागू होगी नई व्यवस्था…@

कशिश न्यूज़| बिलासपुर


शहर में ट्रैफिक को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब 1 जून से शहर की सभी बसें नेहरू चौक से होकर नहीं गुजरेंगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर बसों के लिए नया रूट चार्ट निर्धारित किया है। इस फैसले का उद्देश्य नेहरू चौक पर वीआईपी मूवमेंट, हाईकोर्ट जजों और प्रशासनिक अधिकारियों के आवागमन को आसान बनाना है। साथ ही, निगम कार्यालय, तहसील कार्यालय जैसे अहम स्थानों की सुरक्षा और सुचारू संचालन भी इस निर्णय के पीछे की बड़ी वजह है।

इन रास्तों से गुजरेंगी अब शहर की बसें:

➡️ कटघोरा-अंबिकापुर व पेंड्रा गौरेला की ओर जाने वाली बसें
हाईटेक बस स्टैंड से रवाना होकर ये बसें छतौना मोड़, पेंड्रीडीह, नेशनल हाईवे, सकरी और सेंदरी बाइपास से गुजरेंगी।

➡️ शिवरीनारायण रूट की बसें
इनका नया मार्ग हाईटेक बस स्टैंड से सिरगिट्टी, महमंद और मस्तूरी रहेगा।

➡️ सीपत रूट की बसें
हाईटेक बस स्टैंड से सिरगिट्टी, महमंद, गुरुनानक चौक और मोपका होते हुए सीपत जाएंगी।

➡️ कोटा-मुंगेली की ओर जाने वाली बसें
अब ये बसें हाईटेक बस स्टैंड से छतौना मोड़, पेंड्रीडीह और नेशनल हाइवे के जरिए रवाना होंगी।

प्रशासन का साफ संदेश:

नेहरू चौक शहर का सबसे व्यस्त इलाका है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में वाहन और पैदल यात्री आवाजाही करते हैं। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही व्यवस्था को प्रभावित कर रही थी। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यातायात को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय अनिवार्य था।

यात्रियों को सलाह:

यात्रियों से अनुरोध है कि वे 1 जून से बस यात्रा करते समय अपने बस ऑपरेटर से नए मार्ग की पुष्टि जरूर कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सुशांत की पहल पर बेलतरा को मिली 26 करोड़ की सौगात, अशोक नगर-बिरकोना रोड बनेगा गौरव पथ और भी कई सड़को... कमरे में फंदे पर झूलती मिली 12वीं की छात्रा की लाश, आत्महत्या या कुछ और गांव फैली सनसनी, घटना के कार... सीपत-बलौदा सड़क पर रिपेयरिंग कार्य शुरू: कलेक्टर के निर्देश के बाद हरकत में आया लोकनिर्माण विभाग अब इस गांव में बिना पहचान के नहीं मिलेगा ठिकाना, बाहरी मुसाफिरों पर कड़ी नजर, पुलिस व पंचायत करेगी आ... नहर के पास जुआ फड़ पर पुलिस की रेड, 8 जुआरी गिरफ्तार, संगठित अपराध की धाराओं में भेजे गए जेल आस्था की नगरी को नशा मुक्त बनाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा, बरसते पानी में घंटों बैठ कर दिखाई बदलाव की ... सीपत-बलौदा सड़क पर कलेक्टर की सख्ती: पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बोले- कम से कम चलने लायक तो... प्रेस क्लब का पुनर्गठन, प्रदीप पांडेय चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित,देवेश शर्मा सचिव,आशुतोष गुप्ता कोषा... गड्ढों में तब्दील सीपत-बलौदा सड़क,हर कदम पर जान का खतरा, राहत को तरस रहे हैं राहगीर,श्रद्धालु और व्य... तहसील भवन में घटिया निर्माण भड़के कलेक्टर,छत में वाटरप्रूफिंग कराने के निर्देश दिए,ईई से पूछा ने क्या...